Bollywood Top Actors 2025: साल 2025 बॉलीवुड में धमाकेदार साल साबित हुआ। इस साल कई फिल्में रिलीज हुईं, जिन्होंने दर्शकों को थिएटर्स तक खींचा और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। लेकिन इस साल तीन एक्टर्स ने बाक़ी सबको पीछे छोड़ते हुए अपनी धाक जमाई। ये तीनों हैं विक्की कौशल, अक्षय कुमार और अहान पांडे।
सबसे पहले बात करते हैं विक्की कौशल की। दो दशकों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे विक्की कौशल ने इस साल ‘छावा’ फिल्म से तहलका मचा दिया। यह फिल्म एक हिस्टॉरिकल ड्रामा है जिसमें विक्की ने अपने अभिनय के नए आयाम पेश किए। इस फिल्म ने सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि वर्ल्डवाइड भी दर्शकों का दिल जीता। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘छावा’ ने 807.91 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया, जिससे विक्की कौशल इस साल के सबसे टॉप एक्टर्स में शुमार हुए।
इसके बाद नंबर आता है अक्षय कुमार का। खिलाड़ी कुमार के लिए यह साल थोड़ा मिश्रित रहा। उनकी कई फिल्मों की ओपनिंग अच्छी रही, लेकिन कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। इस साल उनकी प्रमुख रिलीज़ में ‘केसरी चैप्टर 2’ (145 करोड़), ‘स्काई फोर्स’ (149 करोड़), ‘हाउसफुल 5’ (288.8 करोड़), ‘कन्नप्पा’ (43.5 करोड़) और ‘जॉली एलएलबी 3’ (151.25 करोड़ और बढ़ रही) शामिल हैं। कुल मिलाकर अक्षय की फिल्मों ने 777.55 करोड़ रुपए कमाए, जिससे वे 2025 के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे।
इसके अलावा तीसरा नाम है अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे का, जिन्होंने इस साल सैयारा फिल्म से धमाकेदार डेब्यू किया। पहली ही फिल्म से अहान ने दर्शकों का दिल जीत लिया। उनकी फिल्म ने वर्ल्डवाइड 569.75 करोड़ रुपए की कमाई की और उन्हें बॉलीवुड के टॉप 3 एक्टर्स की लिस्ट में शामिल कर दिया।
ये भी पढ़ें- ये 5 जबरदस्त OTT सीरीज, IMDb 9+ रेटिंग, अब तक नहीं देखीं तो मिस कर दिया सब कुछ!
इस साल तीनों एक्टर्स ने अपने-अपने अंदाज और फिल्मों के जरिए दर्शकों का मनोरंजन किया। विक्की कौशल की ऐतिहासिक भूमिका, अक्षय कुमार की विविध फिल्मों का कॉम्बिनेशन और अहान पांडे का डेब्यू दर्शाता है कि 2025 बॉलीवुड के लिए बेहद रोमांचक साल रहा। इन तीनों की फिल्मों को आप थिएटर और OTT प्लेटफॉर्म पर भी स्ट्रीम कर सकते हैं और इस साल की बॉक्स ऑफिस हिट्स का आनंद ले सकते हैं।