दिलजीत दोसांझ ने अपना गुवाहाटी कॉन्सर्ट पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को किया समर्पित (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
गुवाहाटी: सिंगर दिलजीत दोसांझ ने इन दिनों अपने कॉन्सर्ट को लेकर पूरे देशभर में छाए हुए हैं। इसी बीच रविवार को गुवाहाटी में अपने संगीत कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने मनमोहन सिंह के जीवन से सीखे जा सकने वाले जीवन के सबक भी बताए, जिनका लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को दिल्ली में 92 साल की उम्र में निधन हो गया। रविवार शाम को दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने दिल-लुमिनाती गिग से एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपना गुवाहाटी कॉन्सर्ट दिवंगत अर्थशास्त्री के जीवन को समर्पित किया है।
सामने आए वीडियो में ‘नैना’ गीत की गायिका को मनमोहन सिंह के प्रति सम्मान व्यक्त करते देखा जा सकता है। पूर्व राजनेता की सादगी के बारे में बात करते हुए, दिलजीत ने कहा, “अगर मैंने उनकी लाइफ की जर्नी की तरफ देखा, तो उन्होंने इतना सदा जीवन जिया है, अगर उनको किसी ने बुरा भी बोला, तो उन्होंने कभी उल्टा जवाब नहीं दिया। हालांकि, पॉलिटिक्स के करियर में ये सबसे मुश्किल काम है। साथ ही दिलजीत ने यहां तक कि खुद सहित युवाओं से मनमोहन सिंह के जीवन से ऐसे शिष्टाचार सीखने का आग्रह किया।
मनमोहन सिंह का राजनीतिक करियर
आपको बता दें मनमोहन सिंह का राजनीतिक करियर कई दशकों तक फैला रहा, जिसमें 1991 से 1996 तक वित्त मंत्री सहित उल्लेखनीय पद शामिल हैं, जिसके दौरान उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था को बदलने वाले आर्थिक सुधारों का नेतृत्व किया। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के बाद 2004 से 2014 तक भारत के 13वें प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया।
आर्थिक संकटों के दौरान और भारत की अर्थव्यवस्था को आधुनिक बनाने में उनके योगदान के लिए सिंह को याद किया जाता है। अपने दूसरे कार्यकाल के बाद, सिंह ने सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लिया, उन्होंने भारत को अभूतपूर्व विकास और अंतरराष्ट्रीय मान्यता के दौर से गुज़ारा। 2014 में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए के आम चुनाव हारने के बाद नरेंद्र मोदी ने उनका स्थान लिया।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अगर दिलजीत दोसांझ बात करें, तो कुछ सालों में हिंदी और पंजाबी सिनेमा में बेहतरीन काम किया है। इसके बाद अप्रैल 2024 में कोचेला वैली म्यूजिक एंड आर्ट्स फेस्टिवल में पंजाबी कलाकार ए.पी. ढिल्लन ने परफॉर्म किया था। इस बीच, दिलजीत लुधियाना में दिल-लुमिनाती टूर का अंतमि दिन होगा।