
दीया मिर्जा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Dia Mirza Bollywood Journey: बॉलीवुड की खूबसूरत और सदाबहार एक्ट्रेस दीया मिर्जा उन चुनिंदा सितारों में से एक हैं जिन्होंने कम उम्र में न सिर्फ सफलता पाई बल्कि अपने काम से खास पहचान बनाई। 20 साल की उम्र में मॉडलिंग से करियर शुरू करने वाली दीया आज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सफल, संजीदा और प्रभावशाली अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं। 9 दिसंबर को जन्मी दीया फिल्मों के साथ-साथ सामाजिक कामों, पर्यावरण संरक्षण और महिला सशक्तिकरण के लिए भी लगातार काम करती रही हैं।
दीया का जन्म 9 दिसंबर 1981 को हैदराबाद में हुआ था। उनके पिता फ्रैंक हैंडरिच जर्मन ग्राफिक और आर्किटेक्चर डिजाइनर थे, जबकि मां दीपा मिर्जा बंगाली इंटीरियर डिजाइनर और लैंडस्केप आर्टिस्ट हैं। मात्र साढ़े चार साल की उम्र में उनके माता-पिता अलग हो गए, लेकिन दीया ने कभी हालात को खुद पर हावी नहीं होने दिया। उन्होंने अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की और पढ़ाई के दौरान ही एक मीडिया कंपनी में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के रूप में काम शुरू कर दिया था।
कॉलेज के दिनों में ही दीया ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। कई बड़े ब्रांड्स के विज्ञापनों में नजर आईं और जल्दी ही उनकी लोकप्रियता बढ़ गई। साल 2000 उनके जीवन का अहम साल साबित हुआ, जब उन्होंने मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया और रनर-अप रहीं। इसके तुरंत बाद उन्होंने मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल 2000 का ताज जीतकर भारत का नाम रोशन किया। सिर्फ 18 साल की उम्र में दीया का यह सफर हर किसी के लिए प्रेरणा बन गया।

बॉलीवुड में उनकी फिल्मी शुरुआत 2001 में ‘रहना है तेरे दिल में’ से हुई। रीना मल्होत्रा के किरदार में दीया की मासूमियत और सादगी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके बाद वह ‘संजू’, ‘थप्पड़’, ‘एसिड फैक्ट्री’, ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ और ‘सलाम मुंबई’ जैसी फिल्मों में भी दमदार भूमिकाएं निभाती नजर आईं।
ये भी पढ़ें- हिमांशी खुराना का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन हुआ वायरल, नए लुक में पहचानना भी मुश्किल
ग्लैमर की दुनिया से आगे बढ़कर दीया पर्यावरण संरक्षण, बच्चों की शिक्षा और महिला अधिकारों के लिए लगातार आवाज उठाती हैं। वह संयुक्त राष्ट्र की गुडविल एंबेसडर भी हैं और कई जागरूकता अभियानों का हिस्सा रही हैं। 2019 में उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी ‘वन इंडिया स्टोरी’ लॉन्च की, जिसके जरिए वह सार्थक और सामाजिक मुद्दों पर आधारित कंटेंट का निर्माण कर रही हैं।






