‘… और इन्हें कश्मीर चाहिए’, धुरंधर के ‘शरारत’ गाने पर पाकिस्तानी महफिल में डांस देख बोले यूजर्स
Dhurandhar Song: रणवीर सिंह की बैन फिल्म 'धुरंधर' के 'शरारत' गाने पर पाकिस्तानी लड़कियों का डांस वीडियो वायरल हुआ। यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन दिए और कहा 'और इन्हें कश्मीर चाहिए'।
Pakistani Girls Dance: रणवीर सिंह स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है और इसके गाने, जैसे ‘शरारत’ और ‘FA9LA’, भी जमकर वायरल हो रहे हैं।
दिलचस्प बात यह है कि ‘धुरंधर’, जो पाकिस्तान में आधिकारिक तौर पर प्रतिबंधित (बैन) है, उसका क्रेज वहां भी खूब देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर पाकिस्तानी लड़कियां शादी के फंक्शन में ‘शरारत’ गाने पर डांस कर रही हैं।
Wedding dance bhi Indian movies pirate karke uske gaano per karte hai.Aur inhe Kashmir chahiye.😹😹
भारत में ‘धुरंधर’ की जबरदस्त कमाई के बीच यह वीडियो वायरल हो रहा है।
दावा: वीडियो में एक पार्टी में दो महिलाएं ‘धुरंधर’ के ‘शरारत’ सॉन्ग पर धमाकेदार अंदाज में डांस कर रही हैं। यह दावा किया जा रहा है कि यह डांस कर रहीं लड़कियां पाकिस्तानी हैं और वे वहां एक शादी के फंक्शन में परफॉर्म कर रही हैं।
परफॉर्मेंस: ‘शरारत’ गाना क्रिस्टल डिसूजा और आयशा खान पर फिल्माया गया है। वायरल वीडियो में पाकिस्तानी गर्ल्स भी गाने की कोरियोग्राफी को उसी तर्ज पर करने की कोशिश कर रही हैं।
माहौल: वेडिंग फंक्शन में आसपास मौजूद लोग इन लड़कियों के डांस को खूब एंजॉय कर रहे हैं और तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं।
इस वीडियो पर भारतीय नेटिजन्स काफी मजेदार अंदाज में प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, जो जल्द ही वायरल हो गईं:
एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, “शादियों में डांस भी भारतीय फिल्में पायरेटेड करके उसके गानों पर करते हैं और इन्हें कश्मीर चाहिए।”
कुछ यूजर्स ने कहा, “फिल्म ‘धुरंधर‘ की धूम पाकिस्तान में भी है।”
वहीं, एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “किसी राजनेता से ज्यादा संभावना अक्षय खन्ना के पाकिस्तान के अगले पीएम बनने की है।”
‘धुरंधर’ फिल्म और सीक्वल
फिल्म ‘धुरंधर’ 05 दिसंबर 2025 को भारत में रिलीज हुई थी।
सफलता: फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। ‘शरारत’ सॉन्ग भी यूट्यूब पर 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज पार कर चुका है।
स्टार कास्ट: फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं, जबकि अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन और संजय दत्त अहम भूमिकाओं में हैं।
बैन के बावजूद क्रेज: हालांकि यह फिल्म पाकिस्तान में प्रतिबंधित है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि बैन के बावजूद ‘धुरंधर’ पाकिस्तान में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली और पायरेटेड फिल्मों में से एक बन गई है।
सीक्वल: इस फिल्म का दूसरा पार्ट ‘धुरंधर 2’ इस साल मार्च में रिलीज होगा।