धूमधाम के ट्रेलर लॉन्च पर ऋषभ सेठ ने यामी गौतम और आदित्य धर की शादी को लेकर किया खुलासा
Dhoom Dhaam Trailer Out: यामी गौतम और प्रतीक गांधी की फिल्म धूमधाम का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म का निर्देशन ऋषभ सेठ ने किया है। फिल्म 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के मौके पर नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होने वाली है। इस फिल्म में यामी गौतम और प्रतीक गांधी के साथ-साथ एजाज खान और प्रतीक बब्बर भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर देखकर फैंस ने फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की है और फिल्म को जबरदस्त बताया जा रहा है। फिल्म में एक्शन है, कॉमेडी है और ड्रामा है। ट्रेलर लॉन्च के दौरान ऋषभ सेठ ने यामी गौतम की शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा फिल्म के प्री प्रोडक्शन के दौरान यामी गौतम और आदित्य धर गायब हो गए थे, हमें बाद में सोशल मीडिया से पता चला कि इन्होंने शादी कर ली है।
फिल्म की कहानी लीक से हटकर दिखाई दे रही है, क्योंकि सुहागरात के दिन ही पति को अचानक यह पता चलता है कि उसकी पत्नी बंदूक चला सकती है, फाइट कर सकती है और उसके पीछे कुछ गुंडे पड़े हुए हैं, जो चार्ली को ढूंढ रहे हैं। इन सब के बीच दूल्हा बने प्रतीक गांधी पूरे ट्रेलर में बेहद हैरान परेशान से नजर आए हैं। अब देखना यह होगा कि फिल्म की कहानी में क्या कुछ है और इसे मेकर्स ने किस अंजाम तक पहुंचाया है, लेकिन फिल्म का ट्रेलर दर्शकों ने काफी पसंद किया है यह कहा जा सकता है।
धूमधाम के ट्रेलर लॉन्च के दौरान खुद आदित्य धर ने यामी गौतम के साथ अपनी शादी को लेकर बातचीत की और बताया कि उनकी शादी के बाद लोग उनकी शादी से इंस्पायर हुए थे। तब उन्होंने लोगों को बताया कि हमने इसी तरह की शादी की कल्पना की थी और हमने वह पूरा किया। आप लोगों से भी अनुरोध है कि आपने जैसी कल्पना की है वैसी शादी कीजिए। इसी बीच फिल्म के डायरेक्टर ऋषभ सेट ने बताया कि धूमधाम फिल्म की प्री प्रोडक्शन का काम चल रहा था, अचानक से लीड हीरोइन और प्रोड्यूसर गायब हो गए और बाद में इंस्टाग्राम से पता चला कि यामी गौतम और आदित्य धर की शादी हो गई है।