यामी गौतम की फिल्म 'धूम धाम' ने OTT पर मचाई धूम
Dhoom Dhaam-Yami Gautam: यामी गौतम की फिल्म धूम धाम नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया है, फिल्म में कहानी एक रात की है, लेकिन कहानी में ट्विस्ट कुछ नया है। इसलिए फिल्म लोगों को पसंद आ रही है। दर्शकों का यह मानना है कि अगर यह फिल्म थिएटर में रिलीज होती तो यह विक्की कौशल की फिल्म छावा को कड़ी टक्कर देने में कामयाब रहती। आइए जानते हैं फिल्म को लेकर दर्शकों की क्या राय है।
फिल्म की कहानी एक पशु चिकित्सक की है, जिसकी शादी एक तेज तर्रार लड़की के साथ हो जाती है। शादी से पहले उसे बताया जाता है लड़की तो गाय की तरह सीधी है। लेकिन लड़की यानी कोयल चड्ढा जिसका किरदार यामी गौतम ने निभाया है बहुत ही तेज दरार लड़की है। जिसकी शादी मासूम से दिखने वाले वीर खुराना यानी प्रतीक गांधी से हो जाती है। सुहागरात के समय इनके जीवन में भूचाल आ जाता है। तब उस पता चलता है कि जिसे उसने गाय समझ कर शादी की है वह गाय नहीं बल्कि चलती फिरती मुसीबत है। यह शादी कोयल चड्ढा ने अपने रियल बॉयफ्रेंड को परेशान करने के लिए की थी, तो क्या वीर खुराना और कोयल चड्ढा की शादी टिक पाएगी? कोयल के पीछे आखिर गुंडे क्यों पड़े हैं? कोयल असल में कौन है? यह जानने के लिए आपको फिल्म देखना होगा।
ये भी पढ़ें- Fake Death News of Bollywood Celebrity: जीते जी मौत की अफवाह झेल चुके हैं ये सेलिब्रिटी
फिल्म की कहानी बेहद दिलचस्प है, इसे यामी गौतम के पति आदित्य धर ने लिखा है और यह कहानी उन्होंने तब लिखी थी जब उन्होंने उरी फिल्म बनाई भी नहीं थी, लेकिन इस फिल्म को बनाने से पहले उन्होंने उरी बनाने का निर्णय किया था और अब उस फिल्म की वजह से उन्हें गजब की पहचान मिल चुकी है। यह कहानी उन्होंने 11 साल पहले लिखी थी, जिसमें कुछ नई चीजों को जोड़कर वह अब इसे यामी गौतम और प्रतीक गांधी के साथ लेकर आए हैं।