
धर्मेंद्र की आंख पर पट्टी देख चिंतित हुए फैंस
Dharmendra Eye Surgery: धर्मेंद्र की आंखों पर पट्टी देखकर फैंस चिंतित हो गए हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स उनके स्वास्थ्य को लेकर जनता जता रहे हैं लेकिन बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार ने कहा कि अभी वह बहुत स्ट्रॉन्ग है और उन्हें कुछ भी होने वाला नहीं है। धर्मेंद्र की उम्र 89 साल है और वह जल्दी 90 की हो जाएंगे। ऐसे में उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी रहती है। लेकिन धर्मेंद्र उम्र के लिहाज से काफी फिट नजर आते हैं और हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। जन्मदिन का मौका हो या फिर कोई आयोजन वह हमेशा ही अपने प्रशंसकों के साथ बेहद खुशी के साथ नजर आते हैं।
धर्मेंद्र की तस्वीर यह तस्वीर आई हॉस्पिटल के बाहर की मालूम पड़ती है। विरल भयानी नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर उनका यह वीडियो पब्लिश किया गया है, जिसमें उनकी आंखों पर पट्टी नजर आ रही है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी आंखों की सर्जरी हुई है और शायद मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया है। लेकिन जैसे ही सोशल मीडिया पर उनकी यह तस्वीर वायरल हुई लोग उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताने लगे।
ये भी पढ़ें- April Fool: होटल का कमरा बता कर ऐश्वर्या राय को जेंट्स टॉयलेट ले गए थे अभिषेक बच्चन
ये भी पढ़ें- Tanya Deol: इनको तो एक्ट्रेस होना चाहिए, बॉबी देओल की पत्नी टीना देओल को देख बोल पड़े यूजर्स
धर्मेंद्र ने अपने करियर में 300 से अधिक फिल्मों में काम किया है, जिनमें “फूल और पत्थर”, “शोले” और “यमला पगला दीवाना” जैसी यादगार फिल्में शामिल हैं। उन्हें उनके काम के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, जिनमें फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड और पद्म भूषण शामिल हैं।
धर्मेंद्र ने न केवल अभिनय में बल्कि राजनीति में भी अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने 2004 से 2009 तक राजस्थान में बीकानेर का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय संसद (लोकसभा) के सदस्य के रूप में कार्य किया।
वायरल वीडियो में आप सुन सकते हैं धर्मेंद्र बता रहे हैं कि वह अभी काफी स्ट्रॉन्ग है और उनके स्वास्थ्य को लेकर किसी को कोई भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। धर्मेंद्र के काम की अगर बात करें तो काफी समय से उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना रखी है। लेकिन वह सनी देओल और बॉबी देओल के साथ अपने नाम की फिल्म में नजर आए थे। इस फिल्म में वह बेहद एक्टिव नजर आए थे। सलमान खान की टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में वह बतौर मेहमान नजर आते रहते हैं।






