अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या के साथ किया था प्रैंक, जेंट्स टॉयलेट में चली गयी थी एक्ट्रेस
Bollywood April Fool Prank: अप्रैल की पहली तारीख को लोगों को बेवकूफ बनाया जाता है और इसके लिए कोई बुरा भी नहीं मानता। बॉलीवुड में अप्रैल फूल के कई किस्से लोकप्रिय हैं। अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय के साथ प्रैंक किया था। तो अक्षय कुमार ने हुमा कुरैशी के साथ, आमिर खान ने रवीना टंडन के साथ प्रैंक किया था, तो अजय देवगन ने अपने साथ काम कर रहे थे कलाकार के साथ मजाक किया था। आइए जानते हैं इन्होंने अप्रैल फूल बनाने के लिए लोगों के साथ कैसा प्रैंक किया था।
अभिषेक बच्चन भले गंभीर एक्टर दिखाई देते हैं, लेकिन वह मजाक भी बहुत करते हैं। एक बार ऐश्वर्या राय को अभिषेक बच्चन होटल का कमरा बता कर जेंट्स टॉयलेट में ले गए थे। जब ऐश्वर्या राय को सच्चाई पता चली तो वह शर्मा गई और हंसने लगी। आमिर खान ने रवीना टंडन के साथ मजाक किया था, उन्होंने रवीना टंडन के सामने ऐसा जताया कि उनके ऊपर गर्म चाय गिर गई है लेकिन बाद में रवीना टंडन को पता चला कि कप खाली था।
ये भी पढ़ें- इनको तो एक्ट्रेस होना चाहिए, बॉबी देओल की पत्नी टीना देओल को देख बोल पड़े यूजर्स
बॉलीवुड में प्रैंक का सिलसिला आज का नहीं है, काफी पुराना है। लेकिन आज हम कुछ नए किस्सों की ही बात कर रहे हैं। अजय देवगन सन ऑफ़ सरदार की शूटिंग के दौरान अपने से कलाकार अर्जुन बाजवा के साथ मजाक करते हुए नजर आए थे। उन्होंने अर्जन बाजवा को शूटिंग सेट पर गाजर का हलवा दिया, लेकिन जैसे ही उन्होंने हलवा खाया तो पता चल गया कि उसमें चीनी नहीं बल्कि मिर्च पाउडर पड़ा हुआ है। वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे। अजय देवगन और रोहित शेट्टी के प्रैंक के किस्से काफी मशहूर हैं, इन्हें लोगों से प्रैंक करने के लिए अप्रैल फूल का इंतजार नहीं करना पड़ता है। यह किसी भी दिन लोगों के साथ प्रैंक करते हैं।
अक्षय कुमार ने हुमा कुरैशी के साथ प्रैंक किया था। शूटिंग सेट पर अक्षय कुमार ने हुमा का सेलफोन ले लिया और उनके फोन से अक्षय ने कई एक्टर्स को शादी का प्रपोजल भेज दिया था और जब इस बात की जानकारी जब हुमा कुरैशी को हुई तो उन्हें काफी शर्मिंदगी महसूस हुई, इसके बाद उन्होंने सभी को फोन करके यह बताया कि उनके साथ यह शरारत अक्षय कुमार ने की है।