
इक्कीस कलेक्शन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
kkis First Monday Box Office Collection: नए साल के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ‘इक्कीस’ से मेकर्स और दर्शकों दोनों को काफी उम्मीदें थीं। यह फिल्म पहले 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन किसी कारणवश इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ाकर 1 जनवरी कर दी गई। शुरुआती दिनों में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक शुरुआत की, मगर अब इसकी कमाई की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आ रही है।
फिल्म ‘इक्कीस’ ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 7 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे दिन इसके कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई और यह आंकड़ा 3.5 करोड़ रुपये तक सिमट गया। वीकेंड पर फिल्म को थोड़ा फायदा मिला। तीसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 4.65 करोड़ रुपये, जबकि रविवार को लगभग 5 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
हालांकि, वीकेंड के बाद सोमवार को फिल्म की असली परीक्षा शुरू हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले सोमवार को ‘इक्कीस’ सिर्फ 80 लाख रुपये ही कमा पाई। यह गिरावट फिल्म के भविष्य को लेकर सवाल खड़े कर रही है।
अब तक पांच दिनों में ‘इक्कीस’ का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 20.95 करोड़ रुपये पहुंच चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म का बजट करीब 60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में मौजूदा कमाई को देखते हुए फिल्म को हिट की रेस में बने रहने के लिए लंबा सफर तय करना होगा।
‘इक्कीस’ की कमजोर कमाई की एक बड़ी वजह फिल्म ‘धुरंधर’ को माना जा रहा है। 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई ‘धुरंधर’ अब भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए हुए है। 32वें दिन भी इस फिल्म ने 2.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अब तक ‘धुरंधर’ का कुल कलेक्शन 774.8 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है, जो ‘इक्कीस’ के मुकाबले कहीं ज्यादा है।
ये भी पढ़ें- मौनी से लेकर अंकिता लोखंडे तक, अर्जुन बिजलानी के ससुर के प्रेयर मीट में शामिल हुए ये सितारे
फिल्म ‘इक्कीस’ से अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने बॉलीवुड में कदम रखा है। उनके साथ सिमर भाटिया ने भी डेब्यू किया है। फिल्म में जयदीप अहलावत, सिकंदर खेर और दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र नजर आए हैं। खास बात यह है कि ‘इक्कीस’ को धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म बताया जा रहा है। इसके अलावा दिवंगत अभिनेता असरानी की भी इसमें झलक देखने को मिली है। फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है।






