
जया बच्चन व मीना कुमारी के साथ धर्मेंद्र (सोर्स: सोशल मीडिया)
Dharmendra Love Life And Affairs: सिनेमा के ही-मैन धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे। सोमवार को उन्होंने 89 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। अपनी दमदार आवाज और अदाकारी के साथ-साथ, धर्मेंद्र अपने हैंडसम लुक्स के लिए भी बेहद लोकप्रिय रहे। वह अपने दौर के मोस्ट हैंडसम अभिनेता माने जाते थे, यही कारण था कि इंडस्ट्री की तमाम अदाकाराएं उनकी तरफ आकर्षित हुईं। कई अभिनेत्रियों के साथ उनके प्यार के चर्चे भी रहे।
धर्मेंद्र की अदाओं का जादू सिर्फ ऑनस्क्रीन ही नहीं चलता था, बल्कि उनकी निजी जिंदगी भी हमेशा सुर्खियों में रही। उनकी प्रेम कहानी इतनी मशहूर थी कि एक बार एक अभिनेत्री ने तो एक शो में हेमा मालिनी (Hema Malini) के सामने ही कह दिया था कि वह धर्मेंद्र से प्यार करती थीं। यह सुनकर ‘ड्रीम गर्ल’ भी मुस्कुरा उठी थीं।
फिल्मों में आने से पहले ही, धर्मेंद्र वैवाहिक बंधन में बंध चुके थे। साल 1954 में, जब वह केवल 19 साल के थे, उन्होंने लुधियाना की प्रकाश कौर से शादी की। उस वक्त वह सिर्फ फिल्मों में आने का सपना देख रहे थे। शादी के कुछ वर्षों बाद जब उनका करियर उड़ान भरने लगा, तब भी वह हमेशा अपनी पत्नी और परिवार से जुड़े रहे।
धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर (सोर्स: सोशल मीडिया)
प्रकाश कौर से उनके चार बच्चे हुए सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता और अजीता। कई वर्षों तक उन्होंने अपने परिवार और काम के बीच संतुलन बनाए रखा, लेकिन 60 के दशक के आखिर में उनकी जिंदगी में एक नया मोड़ आया, जब उन्होंने पहली बार बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी को देखा।
धर्मेंद्र का नाम जिस अभिनेत्री के साथ सबसे पहले जुड़ा, वह थीं मीना कुमारी। साल 1964 में फिल्म ‘पूजा के फूल’ की शूटिंग के दौरान दोनों की पहली मुलाकात हुई, और धर्मेंद्र जल्द ही मीना कुमारी के दीवाने हो गए। उस समय मीना कुमारी इंडस्ट्री में एक स्थापित अभिनेत्री बन चुकी थीं, जबकि धर्मेंद्र अपने पैर जमा रहे थे।
कहा जाता है कि मीना कुमारी उस दौर में धर्मेंद्र को फिल्में दिलाने के लिए कई डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को फोन किया करती थीं। दोनों के अफेयर की चर्चा काफी समय तक इंडस्ट्री में उड़ती रही, लेकिन बाद में धर्मेंद्र ने मीना कुमारी से अपना रास्ता अलग कर लिया।
इसके अलावा, धर्मेंद्र का नाम आशा पारेख के साथ भी काफी जुड़ा। दोनों ने ब्लैकमेल, हीरालाल पन्नालाल, जुर्माना और राज तिलक जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया। मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री के साथ-साथ, असल जिंदगी में भी दोनों की करीबियां बढ़ने लगी थीं।
राखी गुलज़ार (Raakhee Gulzar) के साथ भी उनकी कथित अफेयर की हवा उड़ी, जिसका कारण पर्दे पर उनकी कमाल की केमिस्ट्री रही। हालांकि, राखी के साथ रोमांटिक अफेयर जैसी बातें कभी साबित नहीं हुईं।
धर्मेंद्र के चाहने वालों की लिस्ट में अभिनेत्री जया बच्चन (Jaya Bachchan) का नाम भी शामिल है। जया बच्चन ने कई बार यह बात स्वीकार की है कि धर्मेंद्र उनके क्रश थे।
सबसे दिलचस्प वाकया तब हुआ जब जया बच्चन ने करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में यह बात कबूल की। उन्होंने कहा कि ‘शोले’ में बसंती का रोल उन्हें अदा करना चाहिए था। जब करण जौहर ने वजह पूछी, तो जया बच्चन मुस्कुरा उठीं और कहा, ‘मैं उनसे प्यार करती थी’। इस एपिसोड में हेमा मालिनी भी मौजूद थीं और जया की बात सुनकर वह हंस पड़ी थीं।
यह भी पढ़ें:- देश की मिट्टी-किसानों के लिए समर्पित थे धर्मेंद्र, एक्टर के निधन पर बोले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
सिर्फ जया ही नहीं, अमिताभ बच्चन ने भी एक बार इस बात की पुष्टि की थी। जब आमिर खान ने अमिताभ बच्चन से पूछा कि जया बच्चन जब किसी और हीरो के साथ शूटिंग पर जाती थीं, तो कौन सा हीरो था जिसका नाम सुनकर उन्हें तकलीफ होती थी, इस पर बिग बी ने कहा कि उन्होंने पहले दिन ही कह दिया था कि धर्मेंद्र मेरे सबसे पसंदीदा हैं। उनसे ज्यादा खूबसूरत इंसान इस पूरी इंडस्ट्री में नहीं है।
बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा (Rekha) के साथ भी धर्मेंद्र के प्यार के चर्चे उड़े थे। हालांकि, धर्मेंद्र ने खुद कई मौकों पर इस रिश्ते को स्पष्ट करते हुए कहा था कि रेखा उनके परिवार का हिस्सा हैं और हेमा मालिनी के साथ उनकी बहुत अच्छी दोस्ती है। इसके अलावा, अभिनेता का नाम अनीता राज (Anita Raj) के साथ भी जुड़ा था।
धर्मेंद्र ने अपनी अदाकारी और निजी जीवन, दोनों से ही दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी है। उनकी लोकप्रियता न केवल उनकी फिल्मों में थी, बल्कि उनके आकर्षक व्यक्तित्व में भी निहित थी, जिसने उन्हें इंडस्ट्री का सदाबहार ‘ही-मैन’ बनाए रखा।






