mohit raina wedding photos
Mohit Raina Wedding Pics : ‘देवों के देव…महादेव’ टीवी अभिनेता मोहित रैना (Mohit Raina) ने शनिवार को सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर अपने फैन्स को चौका दिया हैं। अभिनेता ने अपनी वेडिंग फोटोज पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘प्यार किसी बंधनों को नहीं पहचानता है, यह बंधन कूदता है और बड़ी छलांग लगाता है, दीवारों में घुसकर अपनी मंजिल तक पहुंचता है, आशा से भरा होता है। उस आशा और अपने माता-पिता के आशीर्वाद के साथ हम हैं… अब हम दो एक हो गए हैं…. इस नई यात्रा में आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है…अदिति और मोहित।‘ मोहित रैना ने जारी किया यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा हैं।
टीवी अभिनेता मोहित रैना अपनी शादी के लिए सफेद रंग की शेरवानी कैरी की थी, जबकि दुल्हन ने प्रिंटेड लहंगा पहने नजर आई। अदिति और मोहित शादी के जोड़े में एक दूसरे के साथ काफी अच्छे लग रहे थे। टेलीविजन इंडस्ट्री से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले मोहित रैना अब तक टीवी शो देवों के देव … महादेव, बंदिनी, गंगा की घी, चेहरा और चक्रवर्ती अशोक सम्राट में अभिनय करते नजर आ चुके हैं।
मोहित रैना टीवी शो के अलावा निर्देशक आदित्य धर की ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में विक्की कौशल और यामी गौतम के साथ भी अभिनय किया है।