अनीता हसनंदानी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Anita Hassanandani In Chhoriyaan Chali Gaon: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री अनीता हसनंदानी इन दिनों रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ में अपनी मौजूदगी से दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने फैंस के साथ एक दिल छू लेने वाला वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने अपने पति रोहित रेड्डी और बेटे आरव को बेहद याद किया।
वीडियो में अनीता ने खुलासा किया कि मां बनने के बाद उनके ध्यान का केंद्र केवल आरव बन गया था। इस वजह से उन्होंने पति रोहित पर ध्यान देना थोड़ा पीछे छोड़ दिया था। लेकिन ‘छोरियां चली गांव’ में हिस्सा लेने के बाद उन्हें यह अहसास हुआ कि एक रिश्ते को संजोना कितना जरूरी है। इसी सोच के साथ उन्होंने अपने पति के लिए एक प्यारा सा लव लेटर लिखा।
अनीता हसनंदानी अपने वीडियो में कहती नजर आ रही हैं कि “शादी को 10 साल से ज्यादा हो चुके हैं, और आरव हमारे जीवन में आने के बाद मेरा सारा ध्यान उसी पर केंद्रित हो गया। मैं दिन-रात बस उसके बारे में सोचती रहती हूं। लेकिन इस शो ने मुझे ये महसूस कराया कि रोहित के लिए भी मेरा प्यार और ध्यान जरूरी है। इसलिए मैंने एक रोमांटिक खत लिखने का फैसला किया। मुझे याद भी नहीं कि आखिरी बार मैंने कब उनके लिए ऐसा लिखा था।”
अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अनीता ने कैप्शन लिखा कि “कुछ लव स्टोरीज समय के साथ और भी प्यारी हो जाती हैं। उन्हें हमेशा बताएं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं… भले ही इसमें 10 साल, एक बच्चा और एक रियलिटी शो क्यों न लगे। प्यार जताने के नए तरीके ढूंढते रहिए।”
ये भी पढे़- संजय कपूर को ‘परम सुंदरी’ की शूटिंग में ‘सिर्फ तुम’ की आई थी याद, अब शेयर किया खास पोस्ट
अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2013 में शादी की थी। इसके बाद फरवरी 2021 में उन्होंने अपने बेटे आरव का स्वागत किया। रोहित पहले निवेश बैंकर थे, लेकिन अब डिजिटल मार्केटिंग और विज्ञापन में क्रिएटिव एजेंसी चलाते हैं। हालांकि, इन दिनों अनीता ‘छोरियां चली गांव’ में अपनी मजेदार और भावपूर्ण परफॉर्मेंस के लिए खूब सराही जा रही हैं। उनके फैंस इस नए पहल की जमकर तारीफ कर रहे हैं। यह खूबसूरत कहानी यह दिखाती है कि कैसे एक रिश्ते को समय देना जरूरी होता है, चाहे जिंदगी कितनी भी व्यस्त क्यों न हो।
(एजेंसी इनपुट के साथ)