
दिल्ली ब्लास्ट का बॉलीवुड में असर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Delhi Blast Impact On Bollywood: 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुई कार ब्लास्ट की घटना ने पूरे देश को गहरे सदमे में डाल दिया। इस भयानक विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए। घटना के बाद राजधानी समेत देशभर में सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता बढ़ा दी गई है। वहीं, इस दर्दनाक हादसे का असर अब मनोरंजन जगत पर भी दिखाई दे रहा है।
सबसे पहले मीका सिंह ने इस संवेदनशील माहौल में अपना दिल्ली शो रद्द करने का फैसला किया। मशहूर सिंगर का यह म्यूजिक शो 12 नवंबर को सोहो क्लब, दिल्ली में होना था। मीका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट साझा करते हुए कहा कि दिल्ली हादसे के पीड़ितों के प्रति वे संवेदना व्यक्त करते हैं। उन्होंने लिखा कि “दिल्ली हादसे के पीड़ितों के प्रति मेरी संवेदनाएं।” सुरक्षा कारणों और मौजूदा माहौल को देखते हुए इस कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

वहीं, बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ की टीम ने भी इसी कारण अपना ट्रेलर लॉन्च इवेंट टाल दिया है। यह इवेंट 12 नवंबर को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC), मुंबई में होना था। फिल्म के प्रोडक्शन हाउस जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि दिल्ली ब्लास्ट पीड़ितों के सम्मान में ट्रेलर लॉन्च स्थगित किया गया है। नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।
इसके अलावा, 11 नवंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाला ‘तेरे इश्क में’ एल्बम लॉन्च इवेंट भी रद्द कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार, इस कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, लेकिन धर्मेंद्र की खराब तबीयत को देखते हुए इसे रद्द करने का निर्णय लिया गया। मेकर्स ने स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा कि “धर्मेंद्र जी की स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए हमने आज का कार्यक्रम रद्द करने का फैसला लिया है। आपके सहयोग के लिए धन्यवाद।”
ये भी पढ़ें- अजय देवगन की ‘दे दे प्यार दे 2’ ने एडवांस बुकिंग में मचाई धूम, जानें पहले दिन क्या तोड़ेगी रिकॉर्ड?
आपको बता दें, ‘धुरंधर’ का निर्देशन आदित्य धर ने किया है, जिसमें रणवीर सिंह, आर. माधवन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी। घटना के बाद गृह मंत्रालय ने देशभर के बड़े शहरों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं, सोशल मीडिया पर सेलेब्रिटीज और आम लोगों ने पीड़ित परिवारों के लिए संवेदना जताई है।






