दीपिका पादुकोण (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने मदरहुड को खूबसूरती से एंजॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस मां बनने के बाद लाइमलाइट से दूर हैं। दरअसल, दीपिका ने सितंबर 2024 में बेटी ‘दुआ’ को जन्म दिया और तब से अब तक अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स से ब्रेक लिया हुआ था। लेकिन अब धीरे-धीरे दीपिका काम की ओर लौट रही हैं। हाल ही में उन्होंने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में मां बनने के बाद जिंदगी में आए बदलावों के बारे में खुलकर बात की।
दीपिका पादुकोण ने इंटरव्यू में बातचीत करते हुए कहा कि “मुझे नहीं पता कि काम अब वैसा ही रहेगा जैसा बेटी के जन्म से पहले था या नहीं और मुझे ये भी नहीं पता कि मैं उस तरह का काम फिर से करना भी चाहती हूं या नहीं। देखती हूं आगे क्या होता है।” उन्होंने बताया कि अब वह अपने पेज़ पर काम करना चाहती हैं ताकि बेटी दुआ के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिता सकें।
एक्ट्रेस ने मदरहुड को लेकर कही ये बात
इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि जब उन्हें अपनी बेटी को छोड़कर काम पर जाना पड़ता है तो उन्हें गिल्ट होता है। “जब मैं दुआ को घर पर छोड़कर जाती हूं, तो मुझे अंदर से अजीब-सा फील होने लगता है और शायद ये फीलिंग किसी भी मां के लिए बहुत नेचुरल है।”
इसके बाद एक घटना शेयर करते हुए दीपिका ने बताया कि एक बार एक डायरेक्टर उनसे मिलने आना चाहते थे, लेकिन उन्होंने मना कर दिया क्योंकि वह उस वक्त अपनी बेटी के साथ थीं। इस पर उस डायरेक्टर ने प्रतिक्रिया दी, “ओह, लगता है तुम मदरहुड को बहुत सीरियसली ले रही हो।” इस पर दीपिका ने कहा, “मुझे नहीं पता कि यह कोई तारीफ थी या व्यंग्य। लेकिन मदरहुड को गंभीरता से लेने में गलत क्या है?”
ये भी पढ़े- RJ Mahvash के लिए Yuzvendra Chahal ने पोस्ट शेयर कर लुटाया प्यार, एक बार फिर शुरू हुई डेटिंग की चर्चा
आखिरी बार इस फिल्म में नजर आईं थी दीपिका
इसी बीच वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका को पिछली बार रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में देखा गया था, जिसमें उन्होंने DCP शक्ति शेट्टी का किरदार निभाया था। वहीं आने वाले समय में वह दो बड़ी फिल्मों ‘किंग’ और ‘स्पिरिट’ में नजर आएंगी।