दीपिका पादुकोण पर स्पिरिट के बाद कल्कि 2 से बाहर होने का मंडराया खतरा
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। प्रभास से स्टारर फिल्म स्पिरिट से हाल ही में उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है। संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म में काम करने के लिए दीपिका पादुकोण ने कुछ शर्ते रखी थी और उन्होंने वह शर्त मानने से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने दीपिका पादुकोण की जगह फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर तृप्ति डिमरी के नाम का ऐलान भी कर दिया है। अब ये खबर सामने आ रही है कि दीपिका पादुकोण के हाथ से प्रभास की एक और बड़ी फिल्म कल्कि 2 भी जा सकती है।
फिल्म कल्कि 2898 AD साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई थी। फिल्म का सीक्वल भी जल्द ही बनने वाला है, लेकिन कल की 2 में दीपिका पादुकोण ही प्रभास के साथ अहम भूमिका में नजर आएंगी इस पर संशय पैदा हो गया है। खबर यह है कि दीपिका पादुकोण को इस फिल्म से भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिल्म मेकर नाग अश्विन की दीपिका पादुकोण की भूमिका कम करने या हटाने पर विचार कर रहे हैं, हालांकि इसके बारे में आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें- The Seven Dogs के टीजर में सलमान खान और संजय दत्त की जोड़ी देख उत्सुक हुए फैंस
123 telugu.com की रिपोर्ट के मुताबिक कल्कि 2 की शूटिंग शुरू होने में अभी काफी समय लगने वाला है, क्योंकि प्रभास की डेट अवेलेबल नहीं है, वह राजा साब और फौजी सहित अपनी अन्य परियोजनाओं की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। इस वजह से फिल्म मेकर्स मुश्किल स्थिति में हैं। वहीं दूसरी तरफ दीपिका पादुकोण की डिमांड 8 घंटे की शिफ्ट चर्चा में बनी हुई है। ऐसे मेकर दीपिका की भूमिका पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं।
दीपिका फिल्म कल्कि 2 से बाहर होंगी या उसमे बनी रहेंगी, इस मामले पर अभी फिल्म मेकर्स की तरफ से कोई भी औपचारिक बयान सामने नहीं आया है। कल्कि फिल्म की अगर बात करें तो उस फिल्म में प्रभास, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आए थे। इसे नाग अश्विन ने निर्देशित किया था।