दीपिका पादुकोण के कल्कि 2898 AD से निकाले जाने की वजह क्या है? मेकर्स को टैग करने का आरोप
Deepika Padukone Demand: संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म से बाहर किए जाने के बाद दीपिका पादुकोण अब कल्कि 2898 AD के सीक्वल से भी बाहर हो गई हैं और यह दीपिका पादुकोण और उनके चाहने वालों के लिए बड़ा झटका कहा जा रहा है। अब लोग यह जानना चाहते हैं कि कल्कि के सीक्वल से दीपिका पादुकोण को बाहर का रास्ता क्यों दिखाया गया?
दीपिका पादुकोण को कल्कि 2898 एडी के सीक्वल से हटाए जाने की खबर खुद प्रोडक्शन हाउस वैजयंती मूवीज ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करके दी और बताया कि काफी सोच समझ के हमने अलग होने का फैसला किया, पहली फिल्म बनाने के लंबे सफर के बावजूद हम पार्टनरशिप नहीं कर पाए। स्टेटमेंट में यह भी लिखा गया है कि कल्कि 2898 एडी जैसी फिल्म उस कमिटमेंट और उससे भी कहीं ज्यादा की हकदार है हम उनके भविष्य के काम के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।
कमिटमेंट शब्द पर स्टेटमेंट में जोर दिया गया है। मतलब दीपिका पादुकोण यहां भी अपना कमिटमेंट पूरा नहीं कर पा रही थी? या फिर उनकी डिमांड ज्यादा हो रही थी? इसके बारे में स्टेटमेंट में स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में अब दावा किया जा रहा है कि वैजयंती मूवीज प्रोडक्शन हाउस दीपिका पादुकोण के नखरो से तंग आ गया था।
ये भी पढ़ें– वोट काटने का आरोप झूठा है तो चुनाव आयोग साबित करे, राहुल गांधी के सपोर्ट में कमल हासन
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक्ट्रेस ने शिफ्ट के घंटे को लेकर भी अपनी नई डिमांड रखी थी, जबकि फिल्म मेकर्स उन्हें डिमांड के मुताबिक सुविधा उपलब्ध कराने की बात कह रहे थे, इसके बावजूद सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि दीपिका पादुकोण की डिमांड्स लगातार बढ़ती जा रही थी। दीपिका पादुकोण की टीम में 25 लोग होते हैं और सभी के लिए फाइव स्टार रेजिडेंसी और खाने-पीने के खर्च के डिमांड भी की गई थी। दीपिका पादुकोण की टीम की तरफ से अभी इस बारे में कोई बयान सामने नहीं आया है। दीपिका पादुकोण द्वारा मेकर्स को तंग किया जाने के आरोप में कितनी सच्चाई है इसके बारे में दावा नहीं किया जा सकता।