दीपिका पादुकोण (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हालांकि, एक्ट्रेस ने कान्स पर जलवा नहीं बिखेरा हो, लेकिन इसके बावजूद वह अपने ग्लैमरस लुक को लेकर चर्चा में आ गई हैं।
दरअसल, कान्स 2025 में इस बार आलिया भट्ट ने डेब्यू किया, तो वहीं ऐश्वर्या राय और अदिति राव हैदरी ने अपने स्टाइलिश लुक से लोगों का दिल जीत लिया। लेकिन दीपिका पादुकोण कहीं नजर नहीं आईं।
रेड गाउन में छाईं दीपिका पादुकोण
इन सबके बीच हाल ही में दीपिका ने स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में एक इंटरनेशनल जूलरी ब्रांड के इवेंट में शिरकत की। इस इवेंट में दीपिका बेहद खूबसूरत रेड गाउन में नजर आईं। उन्होंने अपने लुक को डायमंड जूलरी और साइड-पार्टेड हेयरस्टाइल के साथ पूरा किया। उनका यह लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस इस पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
इवेंट के दौरान दीपिका ने बिना किसी विवाद का जिक्र किए, अपनी सोच और अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा, “जब भी मैं किसी जटिल या मुश्किल स्थिति का सामना करती हूं, तो मैं अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनती हूं। मैं अपने निर्णय खुद लेती हूं और उनके साथ पूरी तरह खड़ी रहती हूं, जो मुझे आंतरिक शांति देते हैं। यही वो समय होता है जब मैं सबसे अधिक संतुलित महसूस करती हूं।”
ये भी पढ़ें- सिर्फ भारत में नहीं, विदेशों में भी चला राजकुमार राव की फिल्म का जादू, कमाए इतने करोड़
दीपिका के इस बयान को फैंस ‘स्पिरिट’ विवाद से जोड़कर देख रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनकी मजबूती और आत्मविश्वास की सराहना कर रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा, “दीपिका, हम आपके साथ हैं।” वहीं कुछ फैंस ने यह भी कहा कि वे उन्हें एक बार फिर कांस फिल्म फेस्टिवल में देखना चाहते थे।
इस विवादों में घिरी एक्ट्रेस
आपको बता दें, इससे पहले यह खबर सामने आई थी कि दीपिका को डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ से बाहर कर दिया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फैसले की वजह एक्ट्रेस का अनप्रोफेशनल बिहेवियर बताया गया है। फिल्म से बाहर किए जाने के बाद ‘स्पिरिट’ की स्क्रिप्ट लीक होने की खबरें भी सामने आईं, जिससे मामला और बिगड़ गया।
डायरेक्टर संदीप ने सोशल मीडिया पर गुस्से में रिएक्ट किया, लेकिन उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि संदीप का इशारा दीपिका की ओर था और उन पर स्क्रिप्ट लीक करने का आरोप लगाया गया है।