
‘दे दे प्यार दे 2’ को मिला दर्शकों का भरपूर प्यार
De De Pyaar De 2 X Review: अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और आर. माधवन स्टारर रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। 2019 में आई ‘दे दे प्यार दे’ की सुपरहिट सफलता के बाद दर्शक इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। अंशुल शर्मा निर्देशित यह फिल्म रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर छा गई है। सुबह से ही थिएटर्स में उत्साह देखने को मिला और दर्शकों ने इसे एक ‘कंप्लीट फैमिली एंटरटेनर’ बताकर खूब सराहा।
फिल्म के ट्रेलर और गानों ने पहले ही शानदार माहौल बना दिया था, लेकिन रिलीज के बाद मिल रहे रिव्यू से साफ है कि सीक्वल ने दर्शकों की उम्मीदों पर पानी नहीं फेरा। सोशल मीडिया पर यूजर्स फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे। एक यूजर ने लिखा कि एंटरटेनिंग ड्रामा। इमोशन, फुल-ऑन कॉमेडी और शानदार डायलॉग्स, पहला पार्ट कॉमेडी था, दूसरा पार्ट इमोशन और फैमिली ड्रामा को बैलेंस करता है। अजय देवगन, रकुल और माधवन ने कमाल कर दिया।
#DeDePyaarDe2Review
Rating ⭐⭐⭐🌟 3.5/5
Review ” ENTERTAINING” DRAMA , EMOTION , FULL ON COMEDY 💯💯👌 The 1st half are Full on Comedy, Lighter ride with #AjayDevgn , #RakulPreetSingh #RMadhavan
All scene was amazing. Dialogue & song .
2nd Half Some emotion & Drama . pic.twitter.com/4AL3Lxbl6o — Hitesh Kumar (@HiteshKumar2112) November 14, 2025
एक अन्य नेटिजन का रिएक्शन भी वायरल हो रहा है। उन्होंने लिखा कि दे दे प्यार दे 2 सरप्राइजिंगली बेहद एंटरटेनिंग है। ट्रेलर से भी बेहतर। एक प्योर कमर्शियल एंटरटेनर, जिसे फैमिली के साथ एंजॉय करना चाहिए। अजय देवगन ने किरदार की जरूरत के मुताबिक खुद को कंट्रोल में रखा और यही उन्हें बेहतरीन बनाता है। कई यूजर्स ने फिल्म को मसाला एंटरटेनर, परफेक्ट वीकेंड वॉच और कॉमेडी-ड्रामा का परफेक्ट पैकेज बताया है। खास बात यह है कि दूसरे हिस्से की इमोशनल गहराई ने फैमिली ऑडियंस का दिल जीत लिया है।
#DeDePyaarDe2 Review : – It is a witty, warm rom-com that successfully blends sharp humor with heartfelt emotional depth.
The film is a perfect blend of comedy and drama, delivering a complete family entertainer with a subtle message.#AjayDevgn anchors the movie with a… pic.twitter.com/htm1j1YHxX — GAURAV (@Gaurav_HRX) November 14, 2025
ये भी पढ़ें- घर से बाहर निकलते ही फूटा मृदुल तिवारी का गुस्सा, फरहाना को कहा टॉक्सिक
ट्रेड एक्सपर्ट्स के अनुसार, फिल्म 7-8 करोड़ रुपये की ओपनिंग ले सकती है। सुबह के शोज में ऑक्यूपेंसी अच्छी रही है और माना जा रहा है कि सकारात्मक वर्ड-ऑफ-माउथ की वजह से शाम और रात के शोज़ में दर्शकों की संख्या बढ़ सकती है। दर्शकों की इतनी सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि ‘दे दे प्यार दे 2’ इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बना सकती है। रोम-कॉम और फैमिली ड्रामा पसंद करने वालों के लिए यह फिल्म एक परफेक्ट वीकेंड ट्रीट साबित हो रही है।






