चिरंजीवी, मोहनलाल और ममूटी ने एशिया कप 2025 में भारत की जीत पर जताया गर्व
South Actors Congratulate Team India: भारत ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर नौवीं बार खिताब अपने नाम किया। इस जीत से पूरे देश में उत्सव का माहौल छा गया। सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक, हर जगह तिरंगा लहराता दिखा। ऐसे में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सितारे भी इस जश्न का हिस्सा बने।
मलयालम सिनेमा के वरिष्ठ अभिनेता और दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित मोहनलाल ने इस यादगार जीत पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में लिखा, ”पाकिस्तान के खिलाफ यह जीत पूरी तरह से शानदार रही। भारतीय टीम ने अपने अदम्य साहस से सबको हैरान कर दिया। यह जीत टीम इंडिया के जज्बे का प्रतीक है। बधाई हो, टीम इंडिया।”
वहीं साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी ने ये मुकाबला खुद स्टेडियम में बैठकर लाइव देखा। मैच के बाद उन्होंने स्टेडियम से अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, “भारतीय क्रिकेट इतिहास का एक और सुनहरा सफर। एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान पर क्या शानदार जीत हासिल की। भारतीय टीम ने जुझारूपन, उत्कृष्टता और संयम का परिचय दिया। तिलक वर्मा को उनकी शानदार पारी के लिए बधाई। हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण।”
ये भी पढ़ें- Film To Be Release In October: कांतारा से थामा तक अक्टूबर में BO पर फिल्मों की भरमार
तीसरे सुपरस्टार ममूटी ने भी अपने पोस्ट के जरिए टीम इंडिया को बधाई दी और कहा कि उन्होंने न सिर्फ एशिया कप जीता है, बल्कि पूरे टूर्नामेंट पर दबदबा बनाते हुए अपना परचम लहराया है। उन्होंने आगे लिखा, “बिना एक भी हार के… चैंपियन हो आप। सचमुच शानदार है जीत।”
टीम इंडिया की यह जीत जहां मैदान पर खिलाड़ियों के पसीने और मेहनत की गवाही देती है, वहीं मैदान के बाहर हो रहे सेलिब्रेशन में यह साफ दिखता है कि क्रिकेट कैसे पूरे देश को एक सूत्र में पिरो देता है। बता दें कि एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। भारतीय टीम 9वीं बार एशिया कप चैंपियन बनी है। इस जीत के हीरो बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा रहे, जिन्होंने 53 गेंद पर नाबाद 69 रन की पारी खेली। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अभिषेक शर्मा प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे।