विक्की कौशल की सबसे अधिक वाली फिल्म बन जाएगी छावा
Vicky Kaushal Highest Grossing Movies: विक्की कौशल की अब तक सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में ‘संजू’, ‘राजी’ और ‘उरी’ फिल्म का नाम शामिल है। विक्की कौशल की फिल्म छावा ने उरी और राजी फिल्म के देशभर में ऑल टाइम कलेक्शन की रिकॉर्ड तोड़ दिया है और वह इसकी कमाई से आगे निकल गई है। बस फिल्म संजू के देशभर में ऑल टाइम कलेक्शन से ये पीछे है। विक्की कौशल के करियर में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में ‘छावा’ फिल्म दूसरे नंबर पर आ गई है। इसने अब तक 300 करोड़ रुपए से अधिक कमाई की है। जबकि संजू फिल्म दुनिया भर में 587 करोड़ रुपए के कारोबार के साथ पहले नंबर पर बनी हुई है, वहीं इसका इंडिया में कलेक्शन 342 करोड़ का था। छावा फिल्म देशभर में 300 करोड़ कमा चुकी है, ये जल्द ही संजू की कमाई के रिकॉर्ड को भी तोड़ देगी।
विक्की कौशल की फिल्म उरी ने देशभर में 244 करोड़ और दुनिया भर में 341 करोड़ रुपए की कमाई की थी, तो वहीं राजी फिल्म ने दुनिया भर में 195 करोड़ और देशभर में 122 करोड़ का कारोबार किया था। विक्की कौशल की टॉप 3 फिल्मों में से दो फिल्में उरी और राजी को छावा ने पीछे छोड़ दिया है और अब वह नंबर दो की पोजीशन पर आ गई है।
ये भी पढ़ें- TV celebs Breakup: मौनी रॉय से एजाज खान तक, फिल्म मिलते ही पार्टनर से अलग हुए टीवी एक्टर्स
विक्की कौशल की फिल्म छावा ने सेकंड वीकेंड पर शनिवार के दिन 44 करोड़ का कारोबार किया। फिल्म ने रविवार को खबर लिखे जाने तक 35 करोड़ का कारोबार कर लिया था। इसी के साथ यह फिल्म 319 करोड़ के कारोबार कर चुकी है। संजू फिल्म का देश भर में कलेक्शन 342 करोड़ का है इसे देखते हुए यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि तीसरे हफ्ते में यह फिल्म उस रिकॉर्ड को भी तोड़ देगी और यह विक्की कौशल के करियर में सबसे अधिक कमाने वाली फिल्म बन जाएगी।