छावा का बॉक्स ऑफिस पर जोश बरकरार
मुंबई: एक्टर विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ को फैंस से भरपूर प्यार मिला है। छावा ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने भारत के साथ दुनियाभर में शानदार कमाई की है। ऐसे में जानते हैं कि छावा ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने की कमाई की है। वहीं, बैडएस रवि कुमार और लवयापा का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल है ये भी जानते हैं।
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बेहतर प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही है। फिल्म ने पहले दिन 33.1 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 39.3 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। इस तरह भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अब तक कुल 72.4 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ‘बैडएस रवि कुमार’ ने दर्शकों के बीच अपने सीन्स और डायलॉग के कारण खूब सुर्खियां बटोरी थी और पहले दिन अच्छी शुरुआत की थी। हर गुजरते दिन के साथ फिल्म की कमाई में गिरावट देखते को मिली है। फिल्म ने पहले सप्ताहांत में 6.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, फिल्म ने 9वें दिन करीब 40-45 लाख के बीच में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। इसी के साथ फिल्म का कलेक्शन 10.02 करोड़ रुपये हो गया है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
खुशी कपूर और जुनैद खान की पहली फिल्म लवयापा 7 फरवरी को बड़े पर्दे पर आई। फिल्म में खुशी कपूर और जुनैद खान की क्यूट लव स्टोरी दिखाई गई है। इसके बावजूद फिल्म का जादू बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला। लवयापा ने रिलीज के पहले दिन 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं, 9वें दिन फिल्म ने 11 लाख रुपये की कमाई की है। इसी के साथ लवयापा का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6.85 करोड़ रुपये हो गया है।