विक्की कौशल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म छावा 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब फिल्म को रिलीज हुए दो हफ्ते होने को हैं। लेकिन इसके बावजूद दर्शकों में फिल्म का क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म को देखने के लिए लगातार थिएटर में भीड़ उमड़ रही है। हालांकि, सिर्फ इतना ही नहीं फिल्म ने 12 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा दिया है।
दरअसल, छावा ने 31 करोड़ रुपये से धमाकेदार ओपनिंग की। इसके बाद फिल्म के आगे के दिनों के कलेक्शन से ये बात साबित भी हुआ कि 100 से 200 और फिर 200 से 300 करोड़ का आंकड़ा सिर्फ कुछ ही दिनों में पार हो गया है। अब फिल्म 400 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने के लिए बढ़ रही है। इसी बीच फिल्म की आज की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं, तो चलिए जानते हैं…
फिल्म का कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, आज यानी 12वें दिन फिल्म ने अब तक 4.59 करोड़ कमाए है। इसके साथ ही शुरुआती आकड़ों की बात करें, तो पहले दिन 33.1, दूसरे दिन 39, तीसरे दिन 49.03,चौथे दिन 24.1, पांचवें दिन 25.75छठवें दिन 32.4सातवें दिन 21.60, आठवें दिन 24.03, नौवें दिन 44.10दसवें दिन 41.1 और ग्यारहवें दिन 18.5 करोड़ कमाए हैं। ऐसे में अब टोटल 349.84 करोड़ रुपए हो गया हैं।
आपको बता दें, विक्की कौशल की फिल्म छावा को 14 फरवरी के दिन रिलीज किया गया था। तब से लेकर अब तक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 12 दिन पूरे कर लिए हैं। छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की गौरवगाथा दिखाती और सुनाती इस फिल्म ने तहलका मचा दिया और साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इस फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें, तो विक्की कौशल लीड रोल में हैं और फिल्म को 130 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है। साथ ही इसे लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है। इसके अलावा पुष्पा 2 एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना से लेकर अक्षय खन्ना जैसे एक्टर्स भी फिल्म में अदाकारी दिखाते हुए नजर आए हैं और आशुतोष राणा और विनीत कुमार सिंह भी अहम भूमिकाओं में दिखे हैं।