छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: लक्ष्मण उतेकर के निर्देशिन में बनी विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर खूब धूमाल मचा रही है। साथ ही हर रोज शानदार कलेक्शन कर कई फिल्मों को रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म को रिलीज हुए दो हफ्ते बीच चुके हैं। ऐसे में अब फिल्म के 17वें दिन का कलेक्शन सामने आया है, तो चलिए जानते हैं…
दरअसल, छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की वीरता की कहानी दिखाने वाली फिल्म ‘छावा’ दर्शकों के दिलों को भा गई है। 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट रही है। साल 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन चुकी ‘छावा’ का क्रेज रिलीज के तीसरे हफ्ते में पहुंचने के बाद भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। खास बात ये है कि ये फिल्म पहले दिन से लेकर अब तक डबल डिजिट में कमाई कर रही है।
फिल्म के 17 वें दिन का कलेक्शन
सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, ‘छावा’ ने रिलीज के पहले दिन 31 करोड़ से ओपनिंग की थी। इसके बाद पहले हफ्ते में फिल्म ने 219.25 करोड़ का बिजनेस किया। दूसरे हफ्ते में ‘छावा’ की कमाई 180.25 करोड़ रुपये रही है। फिर 15वें दिन फिल्म ने 13 करोड़ का कलेक्शन किया। 16वें दिन ‘छावा’ ने 22 करोड़ की कमाई की। वहीं अब फिल्म की रिलीज के 17वें दिन यानी तीसरे रविवार को 25 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही ‘छावा’ की 17 दिनों की कुल कमाई अब 459.50 करोड़ रुपये हो गई है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इन फिल्मों को छावा ने पीछे छोड़ा
आपको बता दें, ‘छावा’ ने 17वें दिन तो इस फिल्म ने कमाल कर दिया और पुष्पा 2 और बाहुबली 2 सभी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़कर ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। 17वें दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में ये हैं। छावा ने 17वें दिन 25 करोड़ का किया कलेक्शनपुष्पा 2 ने 17वें दिन 20 करोड़ की कमाई की थीबाहुबली 2 ने 17वें दिन 17.75 करोड़ का कारोबार किया थास्त्री 2 ने 17वें दिन 16.5 करोड़ कमाए थे.गदर 2 ने 17वें दिन 16.1 करोड़ का कलेक्शन किया था। दंगल ने 17वें दिन 13.68 करोड़ की कमाई की थी। एनिमल ने 17वें दिन 13.5 करोड़ का कारोबार किया था।