दीपिका कक्कड़, सेलिब्रिटी मास्टरशेफ, शिव ठाकरे
Dipika Kakar: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की तबीयत अचानक खराब हो गई है और उन्होंने बीच में ही सेलिब्रिटी मास्टरशेफ शो को छोड़ दिया है। सेलिब्रिटी मास्टरशेफ कंटेस्टेंट उषा नाडकर्णी ने इस खबर को कंफर्म किया है और बताया है कि उनका रिप्लेसमेंट ढूंढा जा रहा है। टीवी के रियलिटी शो में अब दीपिका कक्कड़ की जगह शिव ठाकरे नजर आ सकते हैं। खबर के मुताबिक शिव ठाकरे से बातचीत चल रही है। वह वाइल्ड कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ सकते हैं।
इंडिया फोरम ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि शो मेकर्स ने शिव ठाकरे को अप्रोच किया है। कहा यह जा रहा है कि वह शो में दीपिका कक्कड़ की जगह ले सकते हैं। सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में अब दीपिका कक्कड़ की जगह शिव ठाकरे नजर आएंगे ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। शिव ठाकरे बिग बॉस 16 के रनर अप रहे थे। इससे पहले वह मराठी बिग बॉस 2 के विजेता रहे। खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में वो कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आए थे। ऐसे में वह अब एक और टीवी के रियलिटी शो में नजर आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Maharashtra News: महाराष्ट्र में कब टैक्स फ्री होगी छावा, दो राज्यों ने किया करमुक्त
ये भी पढ़ें- Drishyam 3 Confirmed: दृश्यम 3 में क्या होगी कहानी? मेकर्स के ऐलान पर उत्सुक हुए फैंस
टीवी के रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में कुल 11 कंटेस्टेंट्स हिस्सा ले रहे थे। चंदन प्रभाकर एविक्ट होने वाले पहले कंटेस्टेंट बने। उसके बाद दीपिका कक्कड़ को खराब तबीयत की वजह से छोड़ना पड़ा। इस शो मी बिग बॉस के कई एक्स कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं। निक्की तंबोली, तेजस्वी प्रकाश, रुबीना दिलैक और राजीव अदातिया बिग बॉस के अलग-अलग सीजन के कंटेस्टेंट रहे हैं। यह पहला ऐसा शो है जहां बिग बॉस के अलग-अलग सीजन की तीन विनर एक साथ नजर आई। दीपिका कक्कड़, तेजस्वी प्रकाश और रुबीना दिलैक।