दीपिका कक्कड़ (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Dipika Kakar Health Update: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। लेकिन इन दिनों एक्ट्रेस गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने यूट्यूब व्लॉग के जरिए फैंस को बताया कि उनकी तबीयत एक बार फिर खराब हो गई है। लिवर कैंसर की सर्जरी के बाद अब दीपिका वायरल इंफेक्शन का शिकार हो चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि उनकी इम्युनिटी काफी कमजोर हो गई है और डॉक्टर लगातार उन्हें हेवी डोज दवाइयां दे रहे हैं।
दीपिका ने अपने व्लॉग में कहा, “मेरी हालत अभी काफी खराब है। मुझे भी बेटे रूहान की तरह वायरल इंफेक्शन हो गया है, जो अब गंभीर बन चुका है। पहले से ही मेरा ट्रीटमेंट चल रहा था, जिसकी वजह से इम्युनिटी बहुत कम हो गई है। फिलहाल डॉक्टर मुझे एंटीबायोटिक्स और एंटी-एलर्जी मेडिसिन का हेवी डोज दे रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही ठीक हो जाऊंगी। अभी कमजोरी बहुत ज्यादा महसूस हो रही है।”
कुछ दिन पहले दीपिका कक्कड़ ने एक और व्लॉग शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि पिछले एक महीने से लगातार दवाइयां लेने की वजह से उनके शरीर पर कई समस्याओं हो रही हैं। दवाओं के साइड इफेक्ट के चलते उन्हें अल्सर, हथेली पर चकते, नाक और गले में परेशानी झेलनी पड़ी।
गौर करने वाली बात ये है कि इसी साल मई में दीपिका ने फैंस को चौंकाते हुए खुलासा किया था कि उन्हें स्टेज 2 लिवर कैंसर है। इसके बाद उनकी सर्जरी भी हुई, जिसके बाद वो धीरे-धीरे रिकवरी कर रही थीं। लेकिन अब दोबारा उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर ने फैंस को परेशान कर दिया है।
ये भी पढ़ें- ‘तारक मेहता…’ के सेट पर पहुंचे ‘मुंबई चा सेठ’, कलाकारों ने लिया बप्पा का आशीर्वाद
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका कक्कड़ को आखिरी बार ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में देखा गया था। हालांकि, कंधे की चोट की वजह से उन्हें शो बीच में ही छोड़ना पड़ा था। इस दौरान सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था। फिलहाल, दीपिका कक्कड़ अपना पूरा ध्यान स्वास्थ्य पर दे रही हैं। उनके फैंस लगातार सोशल मीडिया पर उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।