Masterchef India Season 9 (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Masterchef India Season 9: लोकप्रिय रियलिटी शो ‘मास्टरशेफ इंडिया’ का नौवां सीजन आज, सोमवार से सोनी टीवी पर ऑन एयर हो रहा है। यह शो सोनी लिव (Sony LIV) पर भी उपलब्ध होगा।
इस सीजन में दर्शकों को पहले से भी अधिक रोमांचक और मनोरंजक कंटेंट देखने को मिलेगा, क्योंकि इस बार शो का फोकस सिर्फ कुकिंग प्रतियोगिता पर नहीं, बल्कि भारत की समृद्ध विविधता और पहचान पर भी रहेगा।
‘मास्टरशेफ इंडिया‘ सीजन 9 का थीम ‘प्राइड ऑफ इंडिया’ है, जिसका उद्देश्य सिर्फ व्यंजनों के स्वाद को ही नहीं, बल्कि उनके पीछे छिपी सांस्कृतिक मूल्यों, क्षेत्रीय परंपराओं और प्रतियोगियों की व्यक्तिगत यात्राओं को भी दिखाना है।
प्रतिनिधित्व: शो में प्रतिभागी अपने क्षेत्र, परिवार और अपनी परंपराओं का प्रतिनिधित्व करेंगे। हर चुनौती के माध्यम से भारत की विशाल पाक विविधता को दिखाने की कोशिश की जाएगी।
भावनात्मक जुड़ाव: जैसा कि जज रणवीर बरार ने कहा, “मैं चाहता हूं कि हर प्रतिभागी अपने खाने में अपने भारत की झलक दिखाए… जज इस बार सिर्फ खाना नहीं चखेंगे, बल्कि उस खाने में छुपी भावनाओं और पहचान को भी समझने की कोशिश करेंगे।”
ये भी पढ़ें- Nayak 2: अनिल कपूर की ‘नायक 2’ हुई कंफर्म, ‘शिवाजी राव’ के किरदार में सीएम बन फिर मचाएंगे धमाल!
इस सीजन में भी अनुभवी और लोकप्रिय जजों का पैनल महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
जज: इस बार भी रणवीर बरार, विकास खन्ना और कुणाल कपूर जज की भूमिका में होंगे।
कुणाल कपूर की वापसी: इस सीजन में जज के रूप में कुणाल कपूर की वापसी ने दर्शकों को और भी ज्यादा उत्साहित कर दिया है।
टास्क और चैलेंज: प्रतियोगियों को हर एपिसोड में अलग-अलग टास्क और चैलेंज दिए जाएंगे, जिनमें उनकी कुकिंग स्किल, क्रिएटिविटी और टाइम मैनेजमेंट की परीक्षा ली जाएगी।
सीजन 9 में कुछ नए फॉर्मेट और चुनौतियां देखने को मिलेंगी:
जोड़ी में काम: इस बार शो में कई ऐसे टास्क होंगे, जहां प्रतिभागी जोड़ी बनाकर काम करेंगे। यह साझेदारी, टीमवर्क और रचनात्मक सोच का एक नया अध्याय लेकर आएगा।
प्रेरणादायक सफर: यह सीजन न केवल प्रतिस्पर्धा पर ध्यान देगा, बल्कि प्रतियोगियों की मेहनत, उनकी क्रिएटिविटी और जजों के सुझावों के साथ दर्शकों को खाना बनाने की नई प्रेरणा भी देगा।
‘मास्टरशेफ इंडिया’ सीजन 9 का प्रसारण हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी पर होगा और यह सोनी लिव पर भी उपलब्ध रहेगा।