कैंसर ट्रीटमेंट के बीच दीपिका कक्कड़ का मजबूत हौसला
Dipika Kakar Liver Cancer: एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम इन दिनों लिवर कैंसर के इलाज से गुजर रही हैं। यह दौर उनके लिए शारीरिक और मानसिक दोनों स्तर पर बेहद कठिन साबित हो रहा है। ट्रीटमेंट के कारण उनके शरीर में कई तरह के साइड इफेक्ट दिखाई दे रहे हैं, जिनमें वजन बढ़ना, बाल झड़ना और थकान शामिल हैं। इसके बावजूद दीपिका का हौसला डगमगाया नहीं है। वह कहती हैं कि उनकी प्राथमिकता सिर्फ एक है कि खुद को पूरी तरह ठीक करना।
दीपिका हाल ही में रश्मि देसाई के YouTube चैट शो ‘दिल से दिल तक’ में दिखाई दीं, जिसे VidUnit ने प्रोड्यूस किया है। इस बातचीत में उन्होंने पहली बार अपने कैंसर डायग्नोसिस से लेकर अब तक की जर्नी को खुलकर बताया। दीपिका ने कहा कि कैंसर का नाम सुनते ही उनका दिल बैठ गया था। उन्होंने बताया कि जिस दिन उन्हें अपनी रिपोर्ट्स मिलीं, वह अपने बेटे रुहान को संभाल भी नहीं पा रहीं थीं।
दीपिका ने कहा कि मैं कार में बैठी थी, रुहान बहुत रो रहा था और मैं उसे फीड भी नहीं करा पा रही थी। तब ही मैं रोने लगी। जब मुझे लगा कि ये कैंसर हो सकता है, तब मेरे मन में सिर्फ एक ही बात थी कि अगर ये सच भी है, तो मुझे कोई शिकायत नहीं। मैं बस ठीक होना चाहती हूं। दीपिका ने बताया कि कैंसर शब्द सुनते ही इंसान अंदर से टूट जाता है, लेकिन उन्होंने और उनके पति शोएब इब्राहिम ने खुद को संभाला।
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 19 की ग्लैम क्वीन तान्या मित्तल कितनी अमीर, जानें उनकी कुल कमाई और नेटवर्थ
दीपिका ने कहा कि हम लॉबी में बहुत रोए थे। लेकिन फिर हमने एक-दूसरे को गले लगाकर फैसला लिया कि अब हम नहीं रोएंगे। हमें मजबूत बनना होगा। ट्रीटमेंट के कारण वजन बढ़ने और लुक्स बदलने के बारे में दीपिका ने कहा कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। वह बोलीं कि मेरा वजन बढ़ गया है, मेरे बाल झड़ रहे हैं, पर सच कहूं तो मुझे कोई शिकायत नहीं है। मैं बस ठीक होना चाहती हूं, खासकर अपने बेटे रुहान के लिए। बता दें कि दीपिका कक्कड़ की कैंसर सर्जरी हो चुकी है और वह इस समय मेडिकेशन पर हैं। इलाज के बाद वह कुछ समय अपने ससुराल वालों के साथ यूपी में बिता रही हैं, जहां वह धीरे-धीरे रिकवर कर रही हैं।