होमबाउंड फिल्म को कान ने मिला स्टैंडिंग ओवेशन
78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में नीरज घायवान की फिल्म होमबाउंड को 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला। इस मौके पर फिल्म डायरेक्टर नीरज घायवान और ईशान खट्टर भाव होते हुए नजर आए। दोनों की आंखें नम हो गई थी। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच भावुक डायरेक्टर ने फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर को गले लगा लिया।
10 साल पहले नीरज घायवान ने मसान फिल्म बनाई थी, जिस फिल्म ने दर्शकों के दिल को छू लिया था। नीरज एक बार फिर होमबाउंड फिल्म लेकर आए हैं। फिल्म रिलीज होने से पहले ही विदेश में भारत का मस्तक ऊंचा कर चुकी है। होमबाउंड फिल्म की स्क्रीनिंग जब कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुई तो वहां मौजूद लोगों ने इसे खूब प्यार दिया। फिल्म देखने के बाद दर्शकों ने 9 मिनट तक फिल्म के लिए ताली बजाई।
ये भी पढ़ें- स्पाइडर मैन की बेटी बनेंगी सैडी सिंक, स्पाइडर वुमन की औपचारिक शुरुआत
कान्स जैसे फिल्म फेस्टिवल में किसी भी फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन मिलना अपने आप में बड़ी बात माना जाता है। ऐसे में होमबाउंड फिल्म और डायरेक्टर नीरज के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि साबित हुई है। फिल्म की कहानी की अगर बात करें, तो होमबाउंड में 2 दोस्तों के बचपन की कहानी को दिखाया गया है, जो पुलिस की नौकरी के तलाश में होते हैं। दोनों जब अपने सपने के करीब पहुंचते हैं, तो दोनों की दोस्ती खतरे में पड़ जाती है। नीरज ने कहा कि यह उन लोगों की कहानी है जिन्हें हमेशा अनदेखा कर दिया जाता है।
होमबाउंड फिल्म में रिलीज होने से पहले ही सुर्खियां बटोर रही है, बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है यह आने वाले वक्त में पता चलेगा, लेकिन यह एक बढ़िया फिल्म है यह कहा जा सकता है। बॉलीवुड में इस समय मसाला फिल्मों का चलन है। अच्छी फिल्मों को दर्शक नहीं मिलते, लेकिन होमबाउंड को दर्शकों का कैसा रिस्पांस मिलता है यह देखना वाकई दिलचस्प होगा।