
दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी (Image- Social Media)
Ahan Shetty Wishes Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ आज न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। अपने सादगी भरे अंदाज, दमदार आवाज और शानदार अभिनय के चलते दिलजीत करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं। मंगलवार को दिलजीत दोसांझ अपना जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास मौके पर उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं। इसी कड़ी में अभिनेता अहान शेट्टी ने भी दिलजीत को बेहद खास अंदाज में बर्थडे विश किया है।
अहान शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर दिलजीत दोसांझ के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की, जो फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के सेट की बताई जा रही है। तस्वीर के साथ अहान ने लिखा कि जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दिलजीत सर। इस पूरे सफर में इतना प्यार, अपनापन और साथ देने के लिए दिल से शुक्रिया। आपके लिए ढेर सारा प्यार। अहान का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस दोनों के बॉन्ड की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
इससे पहले अहान शेट्टी के पिता और दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी दिलजीत दोसांझ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं। सुनील शेट्टी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में दिलजीत की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि दिलजीत न सिर्फ एक बेहतरीन कलाकार हैं, बल्कि एक शानदार इंसान भी हैं, जो हर किसी का दिल जीत लेते हैं।

दिलजीत दोसांझ का सफर किसी प्रेरणादायक कहानी से कम नहीं है। पंजाब के एक छोटे से गांव से निकलकर उन्होंने गुरुद्वारों में शबद-कीर्तन गाने से अपने करियर की शुरुआत की थी। धीरे-धीरे मेहनत और लगन के बल पर वह पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में शुमार हो गए। ‘पटियाला पेग’, ‘डू यू नो’, ‘लवर’ और ‘प्रॉपर पटोला’ जैसे गानों ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई।
ये भी पढ़ें- राम चरण ने एआर रहमान को जन्मदिन पर दी खास बधाई, पेड्डी के म्यूजिक के लिए जताया आभार
अभिनय की बात करें तो दिलजीत ने पंजाबी फिल्मों में सफलता हासिल करने के बाद बॉलीवुड में भी अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई। ‘उड़ता पंजाब’ में उनके अभिनय को खूब सराहा गया, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला। इसके बाद ‘गुड न्यूज’ और ‘अमर सिंह चमकीला’ जैसी फिल्मों में उनका काम दर्शकों को खूब पसंद आया। वर्कफ्रंट पर दिलजीत दोसांझ जल्द ही वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में नजर आएंगे। फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।






