सैडी सिंक बनेंगी स्पाइडर वुमन
सोशल मीडिया पर हॉलीवुड एक्ट्रेस सैडी सिंक के स्पाइडर वुमन वाले किरदार की फोटो तेजी से वायरल हो रही है। तमाम रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि सैडी सिंक स्पाइडर वुमन के किरदार में नजर आएंगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मेडे पार्कर (सैडी सिंक) पीटर पार्कर और मेरी जेन की संतान है।
स्पाइडर-मैन की अपकमिंग फिल्म स्पाइडर-मैन ब्रांड न्यू डे में सैडी सिंक मेडे पार्कर के किरदार में नजर आएंगी, ऐसा कयास लगाया जा रहा है। लेकिन कहानी में एक ट्विस्ट भी है। मेडे पार्कर को टॉम हॉलैंड की नहीं बल्कि टोबी मैग्वायर की बेटी के रूप में दिखाया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 19 की तैयारी में जुटे सलमान खान, जानें कब शूट होगा प्रोमो और कौन करेगा प्रोड्यूस
खबर के मुताबिक अपकमिंग फिल्म में सैडी सिंक को मौजूदा स्पाइडर-मैन टॉम हॉलैंड की बेटी के रूप में नहीं दिखाई जा रहा है। बल्कि वह पीटर पार्कर का किरदार निभा चुके अभिनेता टोबी मैग्वायर की बेटी के रूप में नजर आने वाली है। ऐसे में अंदाजा यह भी लगाया जा रहा है कि स्पाइडर-मैन की अपकमिंग फिल्म में भी टोबी मैग्वायर भी अहम भूमिका में नजर आ सकते हैं। हालांकि इसके बारे में औपचारिक जानकारी नहीं है।
पीटर पार्कर की बेटी के रूप में सैडी का रोल कैसा होगा और टोबी मैग्वायर और टॉम हॉलैंड दोनों ही स्पाइडर-मैन का किरदार निभा चुके अलग-अलग एक्टर हैं, फिल्म में अगर दोनों एक्टर एक साथ नजर आते हैं, तो फिल्म की कहानी को किस तरह से बनाया गया है, यह जानने के लिए दर्शक उत्सुक हो उठे हैं। कहा यह जा सकता है सैडी को स्पाइडर वुमन के किरदार में देखने के लिए दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई है और वह इसे स्पाइडर वुमन की औपचारिक शुरुआत के रूप में देख रहे हैं।