
ये रिश्ता क्या कहलाता है स्पॉइलर (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: टीवी का पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट और हाई-वोल्टेज ड्रामे से भरा हुआ है। मायरा की वजह से हर दिन कहानी नया मोड़ ले रही है। अभिरा और अरमान लगातार कोशिश कर रहे हैं कि मायरा वाणी से नफरत करना छोड़ दे, लेकिन हालात और ज्यादा बिगड़ते जा रहे हैं।
डांस कंपटीशन के दौरान मायरा की हरकतें अभिरा के लिए दर्द का कारण बनती जा रही हैं, वहीं मेहर की साजिश अब खतरनाक रूप लेने वाली है। अब तक आपने देखा कि मायरा ने अचानक अभिरा को छोड़कर अरमान को अपना डांस पार्टनर चुन लिया, जिससे अभिरा पूरी तरह टूट जाती है। दूसरी ओर, मेहर गुस्से में आकर अपने आदमी को वाणी पर हमला करने के लिए भेज देती है। आने वाले एपिसोड में यही साजिश बड़ा ड्रामा खड़ा करने वाली है।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दिखाया जाएगा कि अभिरा और अरमान का डांस फेस शुरू होता है, तभी अचानक वाणी पर हमला हो जाता है। एक आदमी उसका बैग छीनने की कोशिश करता है। इसी दौरान मायरा मौके पर पहुंच जाती है और वाणी को बचा लेती है। डर के मारे मायरा जोर से अभिरा का नाम चिल्लाती है। मायरा की आवाज सुनते ही अभिरा डांस छोड़कर भागती है और वाणी को संभालती है। अरमान और अभिरा इस लापरवाही के लिए कंपटीशन के ऑर्गेनाइजर पर जमकर भड़कते हैं।
इसी बीच कहानी में एक और रहस्य जुड़ जाता है, जब अरमान के हाथ में दो पेन ड्राइव आती हैं। इन्हें देखकर सभी हैरान रह जाते हैं। अभिरा और अरमान जैसे ही पेन ड्राइव चेक करने वाले होते हैं, तभी विनर का ऐलान हो जाता है और सस्पेंस वहीं का वहीं रह जाता है। विनर अनाउंसमेंट में अरमान की जीत और अभिरा की हार हो जाती है। यह सुनकर वाणी बेहद मायूस हो जाती है और घर जाने की जिद करने लगती है।
ये भी पढ़ें- अरिजीत सिंह की रिटायरमेंट से इमोशनल हुए मनोज मुंतशिर, बोले- उनके जैसा दूसरा कोई नहीं
अरमान, अभिरा को समझाकर वाणी को पोद्दार हाउस छोड़ने को कहता है। लेकिन यहां अभिरा एक बार फिर अपनी मजबूती दिखाती है। वह ऑर्गेनाइजर को कोर्ट में घसीटने की धमकी देकर वाणी की एंट्री फाइनल में करवा लेती है। दूसरी ओर पोद्दार हाउस में भी ड्रामा कम नहीं है। तान्या, मनोज को अपनी कंपनी में जॉब ऑफर करती है, लेकिन परिवार के मना करने पर मनोज गुस्से में जॉब लेटर फाड़ देता है।






