
बॉर्डर 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Border 2 Box Office Day 5: वॉर ड्रामा सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। सनी देओल स्टारर इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों में माहौल बना दिया है। देशभक्ति, दमदार डायलॉग्स और जबरदस्त वॉर सीक्वेंस के चलते दर्शक बड़ी संख्या में थिएटर्स का रुख कर रहे हैं। रिलीज के सिर्फ चार दिनों में ही फिल्म 180 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी थी और अब पांचवें दिन भी इसकी कमाई चर्चा में बनी हुई है।
23 जनवरी को रिलीज हुई ‘बॉर्डर 2’ को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म की कहानी, इमोशनल एंगल और सनी देओल की पावरफुल परफॉर्मेंस ने दर्शकों को खासा प्रभावित किया है। यही वजह है कि फिल्म सोशल मीडिया पर भी लगातार ट्रेंड कर रही है और बॉक्स ऑफिस पर इसका ग्राफ मजबूती से टिका हुआ है।
अगर शुरुआती दिनों के कलेक्शन पर नजर डालें तो ‘बॉर्डर 2’ ने पहले दिन 30 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की थी। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 21.67 फीसदी का उछाल देखने को मिला और इसने 36.5 करोड़ रुपये जुटाए। तीसरे दिन यह आंकड़ा और तेजी से बढ़ा और फिल्म ने 54.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली। चौथे दिन भी फिल्म का जलवा बरकरार रहा और 59 करोड़ रुपये का कलेक्शन दर्ज किया गया।
वहीं, सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज के पांचवें दिन यानी मंगलवार को ‘बॉर्डर 2’ ने करीब 19.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का पांच दिनों का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 196.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। हालांकि, मंगलवार को कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली, लेकिन इसके बावजूद यह आंकड़ा किसी भी फिल्म के लिए काफी मजबूत माना जा रहा है।
पांचवें दिन ‘बॉर्डर 2’ ‘धुरंधर’ का रिकॉर्ड तोड़ने में जरूर चूक गई। जहां ‘धुरंधर’ ने अपने पांचवें दिन 27 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं ‘बॉर्डर 2’ 19.50 करोड़ पर सिमट गई। इसके बावजूद फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इस लिस्ट में धूम 3, पीके, द कश्मीर फाइल्स, टाइगर 3, एयरलिफ्ट, ओएमजी 2, कबीर सिंह, आरआरआर और तान्हाजी जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं।






