
धुरंधर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Dhurandhar Box Office Collection: बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक प्रदर्शन कर रही है। रिलीज़ को लगभग दो महीने पूरे होने वाले हैं, लेकिन इसके बावजूद फिल्म की कमाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। बड़ी रिलीज़ और कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच भी ‘धुरंधर’ लगातार दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल रही है।
इन दिनों सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है, इसके बावजूद ‘धुरंधर’ ने अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘धुरंधर’ ने इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन के मामले में 1000 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। इस उपलब्धि के साथ फिल्म उन चुनिंदा फिल्मों की सूची में शामिल हो गई है, जिन्होंने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर यह ऐतिहासिक आंकड़ा छुआ है।
अब तक इस क्लब में ‘बाहुबली 2’ (1417 करोड़), ‘पुष्पा 2’ (1471 करोड़) और ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (1001 करोड़) जैसी बड़ी फिल्में शामिल रही हैं। ‘धुरंधर’ ने चौथे स्थान पर अपनी जगह बना ली है, जो किसी भी हिंदी फिल्म के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। खास बात यह है कि 2025 में रिलीज़ हुई फिल्मों में ‘धुरंधर’ अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।
रणवीर सिंह की दमदार परफॉर्मेंस को फिल्म की सबसे बड़ी ताकत माना जा रहा है। एक्शन, इमोशन और स्क्रीन प्रेज़ेंस के बेहतरीन संतुलन के चलते दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। थिएटर्स में देखने के बाद बड़ी संख्या में दर्शकों ने फिल्म की तारीफ की, जिसका असर इसकी लंबी बॉक्स ऑफिस रन पर साफ नजर आया।
अब जब फिल्म ने सिनेमाघरों में शानदार रिकॉर्ड बना लिया है, तो फैंस को इसकी ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘धुरंधर’ 30 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है। माना जा रहा है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी फिल्म को वैसा ही शानदार रिस्पॉन्स मिलेगा। फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है। रणवीर सिंह के साथ इसमें अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और आर. माधवन जैसे मंझे हुए कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।






