पहलगाम हमले पर फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने जताया दुख
मुंबई: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को दहला कर रख दिया है। इस दुर्भाग्यपूर्ण हमले में अब तक 16 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह हमला एक ऐसे समय में हुआ जब सैकड़ों पर्यटक कश्मीर की वादियों का लुत्फ उठा रहे थे। दर्दनाक घटना ने न केवल आम नागरिकों को विचलित किया है, बल्कि बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के सितारे भी आहत और गुस्से में हैं।
फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा कि कश्मीर के पहलगाम में बेगुनाह टूरिस्ट पर कायरता के साथ हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। सभ्य समाज में ऐसी हिंसा के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के लिए जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की।
अनुपम खेर ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा कि गलत, गलत, गलत। पहलगाम हत्याकांड। शब्द आज नपुंसक हैं। उनकी पोस्ट ने इस त्रासदी पर कलाकारों की भावनात्मक गहराई को दिखाया। टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी ने लिखा कि शांति और सुंदरता के लिए जाने जाने वाले स्थान पर पर्यटकों को निशाना बनाना बेहद दुखद है। पीड़ितों के लिए प्रार्थना।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
वहीं गीतकार मनोज मुंतशिर ने अपनी नाराजगी प्रकट करते हुए लिखा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, लेकिन यह कहना अब महज एक सुविधा बन चुकी है। भोजपुरी सुपरस्टार आम्रपाली दुबे ने लिखा कि कब तक अपने ही देश में डर-डरकर जिएंगे? वे भगवान के लिए सिर्फ टूरिस्ट थे। पूरे देश को इंसाफ चाहिए। अभिनेता रवि किशन ने तीखे शब्दों में कहा कि आतंकियों ने ना राज्य पूछा, ना भाषा, ना जाति, बस धर्म पूछा। टीवी की जानी-मानी अदाकारा हिना खान ने भावुक होकर इंस्टा स्टोरी में लिखा कि पहलगाम… क्यों, क्यों, क्यों?