
Akshay Kumar To Nora Fatehi Bollywood Stars Accident (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Akshay Kumar To Nora Fatehi Accident: मुंबई के जुहू इलाके में हाल ही में अभिनेता अक्षय कुमार के सुरक्षा काफिले की कार का एक्सीडेंट जबरदस्त चर्चा में है। सोमवार रात करीब 8:30 बजे हुए इस हादसे में अक्षय की सिक्योरिटी वैन एक ऑटो-रिक्शा से जा टकराई, जिससे ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि अक्षय और ट्विंकल खन्ना सुरक्षित रहे, लेकिन इस घटना ने मनोरंजन जगत के उन पुराने जख्मों को ताजा कर दिया है जब नामचीन सितारे सड़क हादसों का शिकार हुए।
सेलेब्रिटी स्टेटस किसी को भी सड़क की अनिश्चितताओं से नहीं बचाता। अक्षय कुमार से पहले भी कई बॉलीवुड, टीवी और साउथ के सितारों की गाड़ियां भीषण दुर्घटनाओं का शिकार हो चुकी हैं, जिनमें से कुछ ने तो मौत को बेहद करीब से देखा।
डांसिंग क्वीन नोरा फतेही का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। मुंबई के अंबोली इलाके में एक सनबर्न म्यूजिक फेस्टिवल में जाते समय उनकी कार को एक नशे में धुत ड्राइवर ने टक्कर मार दी थी। गनीमत रही कि नोरा को मामूली चोटें आईं और उन्होंने उसी शाम स्टेज पर परफॉर्म कर सबको हैरान कर दिया। वहीं, टीवी अभिनेता जीशान खान की वर्सोवा में हुई कार टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनकी लग्जरी कार के एयरबैग खुल गए थे, जिसने उनकी जान बचाई।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT: बिग बॉस ओटीटी की हो गई छुट्टी? मजबूरी में मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला
बॉलीवुड की ‘जुड़वा’ फेम अभिनेत्री रंभा कनाडा में एक भयानक कार एक्सीडेंट का शिकार हुई थीं। हादसे के वक्त उनके बच्चे और नैनी भी कार में थे। रंभा ने सोशल मीडिया पर क्षतिग्रस्त कार की तस्वीरें शेयर की थीं, जिसे देख फैंस दहल गए थे। उनकी छोटी बेटी को कुछ समय अस्पताल में बिताना पड़ा था। दूसरी ओर, साउथ सुपरस्टार और रेसर अजित कुमार पुर्तगाल और दुबई में रेसिंग ट्रैक पर हादसों का शिकार हुए। हालांकि, एक प्रोफेशनल रेसर होने के नाते उन्होंने सुरक्षित तरीके से इन स्थितियों को संभाला।
इन सभी हादसों में एक बात सामान्य रही है, ड्राइवरों की लापरवाही। अक्षय कुमार के मामले में भी पुलिस ने मर्सिडीज चालक के खिलाफ रैश ड्राइविंग का मामला दर्ज किया है। नोरा के केस में भी आरोपी को शराब के नशे में पाया गया था। ये घटनाएं याद दिलाती हैं कि हाई-प्रोफाइल सुरक्षा और महंगी गाड़ियों के बावजूद, सड़क पर सुरक्षा के नियमों का पालन करना कितना अनिवार्य है। फिलहाल अक्षय कुमार घायल ऑटो चालक की मदद कर रहे हैं, जो एक सराहनीय कदम है।






