अशनूर-अभिषेक की गलती पर बिग बॉस का एक्शन
Bigg Boss 19 Update: ‘बिग बॉस 19’ के घर में इस हफ्ते का माहौल बेहद गरम और तनावपूर्ण नजर आ रहा है। शो में झगड़े और तकरार तो आम बात है, लेकिन इस बार मामला काफी आगे बढ़ गया। बिग बॉस ने घोषणा की कि घर में सिर्फ तीन कंटेस्टेंट्स को छोड़कर बाकी नौ सदस्य नॉमिनेट होंगे और इस हफ्ते का राशन 50 प्रतिशत कम किया जाएगा। यह सजा अशनूर कौर और अभिषेक बजाज की गलती के चलते दी गई।
दरअसल, बिग बॉस ने पहले ही चेतावनी दी थी कि घर में कोई फुसफुसाकर बात नहीं करेगा। बावजूद इसके, अशनूर और अभिषेक स्विमिंग पूल में धीरे-धीरे बातें करते नजर आए। जब बिग बॉस ने यह फुटेज दिखाया तो घरवालों को गुस्सा आ गया। बिग बॉस ने सभी से पूछा कि क्या दोनों को सजा दी जाए, लेकिन सहमति न बनने पर कैप्टन मृदुल को फैसला सौंपा गया। मृदुल ने दोनों को दूसरा मौका देने की बात कही, जिससे बिग बॉस नाराज हो गए और मृदुल, अशनूर और अभिषेक को छोड़कर बाकी सभी कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट कर दिया।
बिग बॉस 19 के फैसले के बाद घर में भूचाल आ गया। खासकर कुनिका सदानंद बेहद नाराज दिखीं। उन्होंने गुस्से में खाना बनाने से इनकार कर दिया और कहा कि चार दिन में मृदुल को नाकों चने चबवाऊंगी। दूसरी ओर, मृदुल खुद रोटियां बेलते नजर आए, जबकि अशनूर और प्रणित भी उनकी मदद कर रहे थे। इस दौरान कुनिका ने मृदुल पर तंज कसते हुए कहा कि मैं तुम्हारी दादी नहीं, परदादी हूं। यह सुनकर अभिषेक ने मजाक में गाना गाया, दादी अम्मा घर से बाहर जाओ न, जिससे माहौल और गरम हो गया।
ये भी पढ़ें- अदनान सामी पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, ग्वालियर कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट, जानें पूरा मामला
उधर, फरहाना और अशनूर के बीच भी बहस छिड़ गई। फरहाना ने अशनूर को घटिया इंसान कहा और बोलीं कि तुम 10 साल के बच्चे से भी बदतर हो। जब प्रणित वहां से हंसते हुए गुजरे, तो फरहाना ने उन्हें धक्का दे दिया, जिस पर प्रणित भड़क उठे। मामूली झगड़ा पूरे घर में चर्चा का विषय बन गया। अगले दिन सुबह कुनिका ने पूरे घर को जगा दिया। उन्होंने पैन और चम्मच बजाते हुए घोषणा की है कि नौ बेगुनाहों को सजा दी गई है, दो गुनहगारों और एक कमजोर लीडर की वजह से। यह दृश्य पूरे घर में गूंज उठा। कुछ सदस्य नाराज हुए तो कुछ को यह मनोरंजक लगा।