कशिश कपूर (फोटो- सोशल मीडिया)
Bigg Boss fame Kashish Kapoor: मुंबई में रहने वाली टेलीविजन एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम कशिश कपूर के घर से चोरी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। अंबोली इलाके में स्थित उनके फ्लैट से एक घरेलू नौकर ने 4 लाख रुपये नकद चुरा लिए और फरार हो गया। यह रकम कशिश ने अपनी मां को भेजने के लिए अलमारी में रखी थी। अब अंबोली पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कशिश कपूर मूल रूप से बिहार के पूर्णिया की रहने वाली हैं और मुंबई के अंधेरी (पश्चिम) के न्यू अंबिवली सोसाइटी, वीरा देसाई रोड में रहती हैं। उन्होंने कई टेलीविजन शो और रियलिटी सीरीज में हिस्सा लिया है। उन्हें रियलिटी शो बिग बॉस के जरिए लोकप्रियता हासिल हुई थी। जानकारी के मुताबिक, घर में काम करने वाला नौकर सचिन कुमार चौधरी बीते पांच महीनों से कशिश के यहां काम कर रहा था।
कशिश कपूर रोज सुबह 11:30 बजे आता और दोपहर 1 बजे तक घर छोड़ देता था। कशिश ने बताया कि उन्होंने कुल 7 लाख रुपये अलमारी में रखे थे, लेकिन जब 9 जुलाई को अपनी मां को पैसे भेजने के लिए रकम निकालनी चाही तो उन्हें केवल 2.5 लाख रुपये ही मिले। बाकी 4.5 लाख रुपये गायब थे। जब कशिश ने घर में पूछताछ की, तो नौकर सचिन घबरा गया।
ये भी पढ़ें- मालिक और आंखों की गुस्ताखियां पर भारी पड़ीं हॉलीवुड फिल्म, सुपरमैन ने मचाया धमाल
कशिश कपूर ने जब उसकी जेब की तलाशी लेनी चाही तो उसने इंकार कर दिया और अचानक 50,000 रुपये लेकर घर से भाग गया। इसके बाद एक्ट्रेस ने अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने IPC की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। साथ ही क्राइम ब्रांच की एक टीम को भी आरोपी की तलाश में लगाया गया है।
पुलिस की प्राथमिक जांच में यह साफ है कि घर में और कोई बाहरी घुसपैठ नहीं हुई थी। सभी शक की सुई नौकर पर ही जा रही है। अब पुलिस CCTV फुटेज और अन्य तकनीकी जांच के जरिए आरोपी को पकड़ने में जुटी है। कशिश कपूर को बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री करने के बाद लोकप्रियता मिली। वे एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं। वह ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला 15’ में भी दिखाई दी थीं।