Bigg Boss 19: 'अब 14 वर्सेस 1 होगा!' वाइल्ड कार्ड बनकर लौटेंगे जीशान कादरी
Bigg Boss 19 Zeishan Quadri: ‘बिग बॉस 19′ से हाल ही में एविक्ट हुए फिल्ममेकर और एक्टर जीशान कादरी (Zeishan Quadri) ने घर से बाहर आते ही अपनी जर्नी और साथी कंटेस्टेंट्स के धोखे को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उनके फैंस अब उम्मीद कर रहे हैं कि जीशान वाइल्ड कार्ड बनकर घर में जोरदार वापसी करेंगे। इन उम्मीदों पर प्रतिक्रिया देते हुए जीशान ने खुद बताया है कि अगर उन्हें दूसरा मौका मिलता है, तो उनका खेल अब ‘वन मैन आर्मी’ वाला होगा।
जीशान कादरी ने एक इंटरव्यू में साफ किया कि उन्हें अपने ही ग्रुप के सदस्यों अमाल मलिक और बसीर अली से धोखा मिला है। उन्होंने कहा कि उनके बाहर आने के बाद उन्हें पता चला कि इन लोगों ने उनके पीठ पीछे बुराई की, जिससे उन्हें बहुत दुख पहुंचा है। जीशान ने कहा कि उन्होंने इन दोनों को छोटे भाई जैसा माना था, लेकिन अब सच्चाई सामने आने के बाद वह पूरी तरह सतर्क हैं।
वाइल्ड कार्ड एंट्री की संभावना पर बात करते हुए जीशान कादरी ने अपने नए गेम प्लान के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें घर में दोबारा जाने का मौका मिला, तो वह किसी भी ग्रुप में नहीं खेलेंगे और अकेले ही मुकाबला करेंगे।
जीशान ने कहा, “अब मैं घर में जाऊंगा तो 14 लोग एक तरफ होंगे और मैं अकेला एक तरफ रहूंगा। अब ये बात दिमाग में एकदम क्लियर हो चुकी है, क्योंकि धोखा भी आदमी एक ही बार खाता है।” उन्होंने साफ कर दिया कि वह अब किसी पर भरोसा नहीं करेंगे और अपने दम पर खेलेंगे।
ये भी पढ़ें- ‘स्क्विड गेम’ एक्टर ली जंग जे ने शाहरुख खान को बताया ‘आइकन’, JOF 2025 में किंग खान
जीशान कादरी ने कहा कि अगर वह वाइल्ड कार्ड बनकर लौटे तो उनकी पहली प्राथमिकता अपने पीठ पीछे गंदा खेल खेलने वालों को करारा जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि वह उन लोगों की असलियत सबके सामने लाना चाहेंगे जिन्होंने दोस्ती का मुखौटा पहनकर उन्हें धोखा दिया। उन्होंने कुनिका सदानंद को भी ‘टॉक्सिक’ बताया और कहा कि वह उनसे घर से बाहर कभी नहीं मिलेंगे।
जीशान के एविक्शन से उनके फैंस काफी निराश हैं और सोशल मीडिया पर उनकी वापसी की जोरदार डिमांड कर रहे हैं। फैंस का मानना है कि जीशान घर में रहना डिजर्व करते थे और उनके बाहर होने से शो का मजा कम हो गया है। अब जीशान के इस बयान के बाद कि वह ‘वन मैन आर्मी’ बनकर लौटेंगे, फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।