वायरल फोटो: शाहरुख खान और 'स्क्विड गेम' के एक्टर ली जंग जे को साथ देख फैंस उत्साहित
Shah Rukh Khan In Joy Forum: बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान इन दिनों सऊदी अरब के रियाद में आयोजित ‘जॉय फोरम’ (Joy Forum) में शामिल होने के कारण सुर्खियों में हैं। इस इवेंट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, लेकिन जिस तस्वीर ने सबसे ज्यादा सनसनी मचाई है, वह है शाहरुख खान और दुनिया की सबसे फेमस वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’ के एक्टर ली जंग जे (Lee Jung-jae) की। साउथ कोरियन एक्टर ने बॉलीवुड किंग के साथ यह तस्वीर खुद सोशल मीडिया पर साझा की है।
‘स्क्विड गेम’ में ‘सीओंग गी-हुन’ ( Seong Gi-hun) का किरदार निभाने वाले ली जंग जे ने शाहरुख खान के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “आइकन शाहरुख खान के साथ होने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूँ।”
ली जंग जे और शाहरुख खान को एक साथ देखकर उनके फैंस बेहद खुश हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसे ‘सदी का सबसे बेहतरीन कोलैब’ बताया। एक फैन ने कमेंट किया, “सदी का सबसे बेहतरीन कोलैब।” दूसरे ने मजाक में कहा, “फ्रंटमैन इस समय दुनिया का सबसे उदास इंसान होगा।” (स्क्विड गेम के विलेन की ओर इशारा करते हुए)। एक और यूजर ने कल्पना की, “कल्पना कीजिए कि शाहरुख खान ‘स्क्विड गेम इंडिया’ के लिए प्लेयर नंबर 001 बन जाएं।”
ये भी पढ़ें- ‘थम्मा’ के बाद आयुष्मान खुराना शरवरी वाघ संग करेंगे रोमांस, नवंबर में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
इतना ही नहीं, इवेंट से एक और फोटो वायरल हुई है जिसमें शाहरुख खान, ली जंग जे के साथ-साथ ‘स्क्विड गेम’ के दूसरे एक्टर ली ब्युंग-हुन (Lee Byung-hun) यानी शो के ‘फ्रंटमैन’ के साथ भी पोज देते नजर आए।
‘जॉय फोरम’ में शाहरुख, सलमान और आमिर खान की तिकड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय हस्तियों के साथ मंच साझा किया। इससे पहले भी शाहरुख खान और आमिर खान का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे ‘स्क्विड गेम’ के दोनों एक्टर्स, पूर्व अमेरिकी बास्केटबॉल प्लेयर शैक्विले ओ’नील (Shaquille O’Neal), यूट्यूबर्स मिस्टर बीस्ट (Mr. Beast) और आईशोस्पीड (iShowSpeed) उर्फ स्पीड जैसे इंटरनेशनल सेलेब्स के साथ पोज देते नजर आए थे।
रियाद में शाहरुख, सलमान और आमिर खान का एक साथ एक ही मंच पर नजर आना भी भारतीय फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था। तीनों सुपरस्टार्स के वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाए रहे।
शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अपनी अपकमिंग मूवी ‘किंग’ (King) में नजर आएंगे। इस एक्शन फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं, और इसमें उनकी बेटी सुहाना खान भी अहम किरदार निभाती दिखेंगी।