बिग बॉस 19 में मेकर्स ने किया बड़ा बदलाव, स्क्रिप्टेड होने के कलंक से मिलेगी निजात?
Bigg Boss 19 Update: कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 19 की तैयारी में मेकर्स जुटे हुए हैं। इस बार की थीम डेमोक्रेसी है, जिसकी चर्चा तेजी से हो रही है। वहीं दूसरी तरफ मेकर्स इस बार उस कलंक को धोने की कोशिश में हैं जिसके तहत शो पर स्क्रिप्टेड और बायस्ड होने का आरोप लगता रहा है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस बार वो आरोप नहीं लगेगा। आइए जानते हैं थीम के अलावा बिग बॉस के घर में इस सीजन क्या कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है।
सोशल मीडिया पर बिग बॉस की अपडेट देने वाले सोशल मीडिया हैंडल बिग बॉस तक में दावा किया गया है कि बिग बॉस शो पर हमेशा ही पक्षपाती होने और स्क्रिप्टेड होने का आरोप लगाता रहा है, इस साल मेकर्स का लक्ष्य लोगों की धारणा बदलने पर है। खेल के लेवल को और ऊपर ले जाने के प्लानिंग मेकर्स कर रहे हैं।
While many have called the show “biased” & “scripted” in the past, this year the makers aim to change that perception & level up the game!
Bigg Boss 19 will feature friends, rivals, co-stars, and even exes, putting relationships to the ultimate test under its new Democrazy…
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) August 11, 2025
ये भी पढ़ें- एनिमल की सस्ती नकल या नए सुपरस्टार का जन्म, बागी 4 के टीजर पर क्या बोले दर्शक
बिग बॉस 19 में दोस्त, प्रतिद्वंदी, सह कलाकार और यहां तक की पूर्व प्रेमी भी शामिल होंगे, जो नए डेमोक्रेसी थीम के तहत रिश्ते की कड़ी परीक्षा देंगे। यही इस बार नया देखने को मिलेगा। घर के अंदर दो ग्रुप बनेंगे और प्रतियोगियों में फुट डाला जाएगा।
बिग बॉस के सीजन में संभावित कंटेस्टेंट्स की अगर बात करें तो इसके लिए दिव्यांका त्रिपाठी, शरद मल्होत्रा, गुरचरण सिंह, शैलेश लोढ़ा और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर पूर्व झा जैसे लोगों का नाम सामने आ चुका है। वहीं ताजा खबर यह है कि कपिल शर्मा के साथ कपिल शर्मा शो में कॉमेडी कर चुके मशहूर कॉमेडियन अली असगर भी बिग बॉस के घर में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ सकते हैं।
सलमान खान के शो बिग बॉस 19 की अगर बात करें तो 24 अगस्त को यह कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा। शो को लेकर हमेशा ही स्क्रिप्टेड और बायस्ड होने का आरोप लगता रहा है। हर बार मेकर्स यह प्रयास करते हैं कि वह इस आरोपों पर कुछ ऐसा प्रयास करें जो यह आरोप ना लगे, लेकिन हर बार मेकर्स से कहीं न कहीं चूक हो ही जाती है। एक बार फिर मेकर्स ने इस प्रयास को दोहराने का फैसला किया है। अब देखना यह होगा कि उनका यह प्रयास कितना सफल साबित होता है।