तान्या मित्तल, अमाल मलिक (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Tanya Mittal Controversy: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 भले ही खत्म हो चुका हो, लेकिन इसके कंटेस्टेंट्स अभी भी जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। शो की फाइनलिस्ट तान्या मित्तल लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। कभी उनके वीडियो वायरल होते हैं, तो कभी उनके नए प्रोजेक्ट्स की खबरें सामने आती हैं। इस बीच तान्या एक बार फिर चर्चा में हैं, और इस बार वजह है—मालती चाहर का आरोप।
मालती चाहर ने दावा किया था कि एक टास्क के दौरान तान्या ने कंटेस्टेंट अमाल की फोटो को किस किया था। इस बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी। अब तान्या ने इस आरोप पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सच्चाई सामने रखी है।
मीडियो को दिए इंटरव्यू में तान्या मित्तल ने इस मसले पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि इस तरह के दावे बिल्कुल गलत हैं। तान्या ने बताया कि उनका नेचर ऐसा है कि वह रिश्तों को बेहद गंभीरता से लेती हैं और अपने परिवार को भी हर बात नहीं बता पातीं।
उन्होंने आगे कहा कि “मैंने किस किया होता ना, और अगर मुझे प्यार होता, तो मैं दुनिया से नहीं डरती। अगर अमाल से प्यार करती होती तो ऑन स्क्रीन भी बोल देती। मैं तो सीधी-सादी हूं, प्यार होता तो छिपाती नहीं।” तान्या ने साफ कहा कि जब कोई रिश्ता ही नहीं था, तो किसी की फोटो को किस करने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने मालती चाहर के आरोपों को पूरी तरह से झूठ और निराधार बताया।
विवादों से इतर, तान्या के करियर में बड़े बदलाव आ चुके हैं। बिग बॉस में ही एकता कपूर ने उन्हें एक शो ऑफर किया था, जिसे तान्या ने खुशी-खुशी स्वीकार किया। घर से बाहर आते ही उन्होंने अपने नए प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू कर दिया है। हाल ही में तान्या ने एक विज्ञापन की शूटिंग भी पूरी की है और कहा जा रहा है कि आने वाले समय में वह कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आ सकती हैं।
ये भी पढ़ें- सलमान खान का कड़ा एक्शन, कोर्ट में दाखिल की याचिका, अब कोई भी नहीं चुरा पाएगा उनकी पहचान
एक तरफ जहां लोग मालती और तान्या के बीच हुई टिप्पणी पर बहस कर रहे हैं, वहीं तान्या के फैंस लगातार उनका समर्थन कर रहे हैं। उनकी साफगोई और आत्मविश्वास ने फैंस का दिल एक बार फिर जीत लिया है।