
बसीर अली, तान्या मित्तल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Tanya Mittal Interview: ‘बिग बॉस 19’ खत्म हो चुका है, लेकिन घर से बाहर आईं तान्या मित्तल लगातार सुर्खियों में हैं। शो से बाहर निकलते ही पहले उन्हें मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करते देखा गया, जहां उन्होंने मौजूद पैपराजी को चांदी का एक खास तोहफा दिया। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा बसीर अली द्वारा लगाए गए “काला जादू” के आरोपों की है, जिस पर अब तान्या ने खुलकर प्रतिक्रिया दी है।
टेली मसाला से बातचीत में तान्या मित्तल ने बेहद मजाकिया अंदाज में कहा कि वह किसी भी तरह की नेगेटिविटी अपने आसपास नहीं चाहती हैं। उन्होंने बताया कि टीम ने उन्हें बसीर के आरोपों के बारे में बताया, लेकिन उन्होंने अभी तक पूरा वीडियो भी नहीं देखा। तान्या ने कहा “मैं सबको बोल रही हूं कि कोई भी नेगेटिव चीज मुझ तक मत लाओ। पूरा घर मेरी बात कर रहा है, पूरा देश मेरी बात कर रहा है, तो कोई न कोई जादू तो हुआ ही है! काला, नीला, पीला… सब रह गया, अब घर जाकर मम्मी से पूछूंगी कि मुझे ये सब क्यों नहीं सिखाया!”
उन्होंने मजाक-मजाक में आगे कहा कि शायद “फसाद की जड़” उनकी मां ही हैं, क्योंकि उन्होंने संस्कार तो खूब सिखाए, लेकिन कोई “ब्लैक मैजिक” वाला टैलेंट नहीं दिया। तान्या ने हंसते हुए कहा कि वह अब मजे लेकर मम्मी से इसकी शिकायत करेंगी।
जब तान्या से पूछा गया कि क्या वह बसीर से इस आरोप को लेकर बात करना चाहेंगी, तो उन्होंने साफ कहा कि वह सभी 17 कंटेस्टेंट्स से बात नहीं करने वालीं।“मैं क्लियर हूं कि जिसने मेरी बेइज्जती की, उससे बातचीत की कोई वजह नहीं है। जिसको मैं पसंद नहीं, मैं उसके पीछे क्यों जाऊं? दोस्ती की भीख मांगने से अच्छा है कल्पू काका से बात कर लूं।”
ये भी पढ़ें- ‘धुरंधर’ को टक्कर देने आ रहा है पठान 2! Shah Rukh Khan ने दी हिंट, फैंस हुए एक्साइटेड
बता दें कि यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में बसीर अली ने दावा किया कि तान्या ने उनकी फोटो पर कुछ पढ़ते हुए फूंक मारी, जो उन्हें “काला जादू” जैसा लगा। बसीर ने कहा था कि तान्या के इस व्यवहार को इग्नोर नहीं किया जा सकता। तान्या की इस मजाकिया लेकिन कटाक्ष भरी प्रतिक्रिया ने सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींचा है। बिग बॉस 19 की ये बहस अब घर के बाहर आकर और भी दिलचस्प हो चुकी है।






