बिग बॉस 19 (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Bigg Boss 19 Shehnaaz Gill Message To Brother Shehbaz: दिवाली से पहले ही सुपरस्टार सलमान खान के विवादित शो ‘बिग बॉस 19’ में उत्साह और इमोशन का डबल धमाका देखने को मिला। शनिवार को वीकेंड के वार में सलमान ने फरहाना भट्ट, मालती चाहर समेत कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई, तो वहीं रविवार को घरवालों और परिवार वालों के स्पेशल मैसेज ने माहौल को इमोशनल बना दिया।
दरअसल, इस एपिसोड का सबसे खास पल था जब घरवालों की तरफ से भेजे गए तोहफों और मैसेज ने कंटेस्टेंट्स को भावुक कर दिया। प्रोमो में दिखाया गया कि शहबाज अपनी बहन शहनाज गिल को देखकर रो पड़ते हैं। शहनाज उनसे कहती हैं कि घर में उनका खेल शानदार है और सभी उन्हें देखकर खुश हैं, लेकिन घर लौटने की जल्दी न करें, क्योंकि फिलहाल घरवाले उन्हें मिस नहीं कर रहे हैं।
इसके अलावा फरहाना की मां का मैसेज भी काफी इमोशनल रहा। उन्होंने कहा, “बेटा, तुम अकेले ही बहुत अच्छा खेलती हो…शेरनी हो तुम शेरनी, बस जीत के आना।” यह सुनकर फरहाना फूट-फूट कर रो देती हैं। इस तरह शो का पूरा माहौल दिवाली 2025 पर इमोशनल और यादगार बन गया।
इस बीच, शो में फिल्म ‘थामा’ (Thama) की पूरी टीम पहुंची और वहां नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना फिल्म का प्रमोशन करने के लिए उपस्थित थे। यह फिल्म 21 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और हॉरर-ड्रामा कॉमेडी का मजेदार मिश्रण पेश करेगी। फिल्म के डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार हैं और निर्माता हैं दिनेश विजान और अमर कौशिक।
ये भी पढ़ें- दिवाली के मौके पर परिणीति चोपड़ा के घर आईं खुशियां, बेटे के पिता बने राघव चड्ढा
इसके अलावा, आयुष्मान खुराना ने अपनी अगली फिल्म ‘पति-पत्नी और वो दो’ साइन कर ली है। इस फिल्म में वह सारा अली खान, वामिका गाबी और रकुल प्रीत सिंह के साथ दिखाई देंगे। फिल्म होली के मौके पर रिलीज होगी और फैंस को भरपूर मनोरंजन देने वाली है। फिलहाल इस तरह से बिग बॉस 19 का वीकेंड के वार और फिल्म प्रमोशन ने इस दिवाली को टीवी दर्शकों के लिए और भी खास बना दिया। शो के कंटेस्टेंट्स की इमोशनल कहानियां और स्टार्स की एंट्री ने सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं।