बिग बॉस 19 (फोटो- सोर्स,सोशल मीडिया)
Captaincy Task Bigg Boss 19: सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 19 के घर में हमेशा कुछ न कुछ ड्रामा देखने को मिलता है और इस बार फैंस के लिए एक नया ट्विस्ट आया है। दरअसल, घरवालों के लिए उनकी घर से आने वाली चिट्ठियों ने माहौल को पूरी तरह बदल दिया है। कुछ प्रतियोगियों के लिए यह पल भावनाओं से भरा होगा, तो कुछ के लिए यह काफी तनावपूर्ण साबित होगा। इस बार की कैप्टेंसी टास्क सभी को उलझन में डालने वाला है।
हाल ही में आए प्रोमो में दिखाया गया कि फरहाना भट्ट के सामने दोबारा घर का कप्तान बनने का मौका होगा। उन्हें विकल्प दिया जाएगा या तो वे घर का कप्तान बनने के लिए नीलम गिरी की चिट्ठी को फाड़ दें या उन्हें चिट्ठी दे कर कप्तानी का मौका गंवा दें। लेकिन फरहाना ने एक पल भी नहीं सोचा और चिट्ठी को सीधे मशीन में डाल कर टुकड़े-टुकड़े कर दिया। यह देखकर नीलम बिलक-बिलक कर रो पड़ीं। जिसके बाद सभी कंटेस्टेंट उनपर बरस पड़ें।
हालांकि, नीलम को संभालने के लिए कुनिका सदानंद और नेहल आईं।घर के बाकी सदस्य फरहाना के फैसले से खुश नहीं दिखे। इसके बाद तान्या, बसीर, शहबाज और अमाल फरहाना के पास गए और उनकी जमकर क्लास लगाई। लेकिन फरहाना को इसका कोई असर नहीं हुआ और वो हंसती रही, जिससे अमाल मलिक का गुस्सा उनपर फूट पड़ा।
इसके अलावा अगले प्रोमो में दिखाया गया कि अमाल फरहाना के पास पहुंचे जब वो खाना खा रही थीं। सिंगर काफी नाराज दिखे और फरहाना के फैसले पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि फरहाना को अपने किए पर शर्म आनी चाहिए। लेकिन फरहाना ने कहा कि वो बाद में देख लेंगी। उनके इस जवाब से अमाल और गुस्से में आ गए।
ये भी पढ़ें- धोखाधड़ी केस में फंसी शिल्पा शेट्टी, लॉस एंजेलिस जाने की अनुमति से कोर्ट ने किया इनकार
सिर्फ इतना ही नहीं, अमाल ने फरहाना की प्लेट फेंकने की कोशिश की और इसी दौरान प्लेट भी टूट गई। घर के बाकी सदस्य जैसे तान्या, बसीर और शहबाज ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन सिंगर का गुस्सा काबू में नहीं आया। कुनिका भी चिल्लाई, लेकिन अमाल का गुस्सा अपने चरम पर था। अब देखना दिलचस्प होगा कि इसपर बिग बॉस क्या फैसला लेते हैं।