बिग बॉस 19 के कैप्टेंसी टास्क में मचा हंगामा
Bigg Boss 19 Update: बिग बॉस 19 अपने तीसरे हफ्ते में पहुंच चुका है और घर का माहौल पहले से ज्यादा गरम होता जा रहा है। हर बार की तरह इस हफ्ते भी कैप्टेंसी टास्क ने घरवालों के बीच जबरदस्त तनाव और झगड़े खड़े कर दिए। मेकर्स ने जो प्रोमो शेयर किया है, उसमें साफ देखा जा सकता है कि टास्क जीतने के लिए बसीर अली और अभिषेक बजाज आमने-सामने भिड़ गए।
प्रोमो में दिखा कि कैप्टन बनने की होड़ में दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो जाती है। अभिषेक बोर्ड पर कुछ लिखने की कोशिश कर रहे थे, तभी बसीर पूरा बोर्ड खींच लेते हैं। इसी बात को लेकर दोनों के बीच हाथापाई जैसी स्थिति बन जाती है। अभिषेक उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं, जिस पर बसीर भड़क जाते हैं और चिल्लाते हैं कि उन्हें कैसे रोका जा सकता है। गुस्से में बसीर अपनी शर्ट तक उतार देते हैं और टास्क का बोर्ड पूल में फेंक देते हैं।
लड़ाई के दौरान अभिषेक बजाज ने दावा किया कि वह बिग बॉस की ट्रॉफी जीतकर ही घर जाएंगे। वहीं बसीर ने उन्हें चुनौती दी और लगातार उकसाने वाली बातें कहीं। इस पूरे ड्रामे ने कैप्टेंसी टास्क को और ज्यादा दिलचस्प बना दिया। हालांकि इन दोनों की लड़ाई का कोई फायदा नहीं हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हफ्ते का कैप्टन कोई और नहीं बल्कि अमाल मलिक बने हैं। टास्क के आखिर में मुकाबला अमाल मलिक और मृदुल तिवारी के बीच पहुंचा था। असेंबली रूम में हुई वोटिंग में दोनों को बराबर वोट मिले। इसके बाद दोबारा वोटिंग कराई गई, जिसमें बहुमत अमाल के पक्ष में गया।
ये भी पढ़ें- ‘परम सुंदरी’ का बॉक्स ऑफिस धमाका, सिद्धार्थ-जाह्नवी की फिल्म ने की इतने करोड़ रुपये कमाई
घरवालों की सहमति से अमाल मलिक को इस हफ्ते का नया कैप्टन चुना गया। गौरतलब है कि शो की शुरुआत में पहली कैप्टन कुनिका सदानंद बनी थीं, लेकिन घरवालों से टकराव की वजह से उन्होंने महज 24 घंटे में ही कैप्टेंसी छोड़ दी थी। इसके बाद बसीर अली दूसरे कैप्टन बने और पूरे हफ्ते घर की कमान संभाली। अब तीसरे कैप्टन के रूप में अमाल मलिक घरवालों की जिम्मेदारी उठाएंगे।