
बिग बॉस 19 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Amaal Malik Vulgar Gesture To Tanya Mittal: ‘बिग बॉस 19’ के घर में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिलता है। यहां दोस्त कब दुश्मन बन जाएं और दुश्मन कब साथ आ जाएं, कहना मुश्किल है। शो के हालिया एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क के दौरान बड़ा बवाल देखने को मिला। इस बार झगड़ा सिंगर अमाल मलिक और कंटेस्टेंट तान्या मित्तल के बीच हुआ, जो देखते ही देखते पूरे घर में चर्चा का विषय बन गया।
दरअसल, कैप्टेंसी टास्क के दौरान अमाल, तान्या पर तंज कसते हुए कहते हैं कि वह हमेशा खुद को “सच्चा” दिखाने की कोशिश करती हैं। वह बाकी घरवालों से भी पूछते हैं कि क्या वे तान्या को कैप्टन बनने का समर्थन देंगे। ज्यादातर कंटेस्टेंट्स उनके खिलाफ वोट कर देते हैं, जिससे तान्या भड़क जाती हैं। गुस्से में वह अमाल को “सबसे बड़ा झूठा” कहती हैं। इस पर अमाल पलटवार करते हुए तान्या को “गद्दार” बोल देते हैं।
तनाव तब और बढ़ जाता है जब तान्या, कैमरे के सामने अमाल को “फेक” कहती हैं और उन्हें “भैया” कहकर संबोधित करती हैं। इस पर अमाल का रिएक्शन हर किसी को चौंका देता है। वह एक वल्गर जेस्चर करते हुए कहते हैं, “इसको लगा ये भैया बोलेगी तो मेरा दिल टूट जाएगा, पर मुझे घंटा फर्क नहीं पड़ा।”* यह सब वह अभिनेत्री कुनिका सदानंद के सामने कहते हैं। कुनिका तुरंत उन्हें टोकती हैं और कहती हैं, “शी… अमाल, तुम ऐसे जेस्चर कैसे कर सकते हो?”
इसके बावजूद अमाल नहीं रुकते और जब तान्या और फरहाना उन्हें फिर से वही करने को कहती हैं, तो वह दोबारा वही हरकत दोहराते हैं। इसके बाद वह कहते हैं कि अगर वह गलत हैं तो बिग बॉस उन्हें सजा दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें- दिल्ली ब्लास्ट का बॉलीवुड पर असर, मीका सिंह से लेकर रणवीर सिंह ने ‘धुरंधर’ लॉन्च इवेंट्स किए रद्द
कैप्टेंसी टास्क की बात करें तो इस हफ्ते घर को एक पॉलिटिकल रैली थीम में बदल दिया गया था। गौरव खन्ना, कुनिका सदानंद और शहबाज बदेशा को तीन राजनीतिक पार्टियों के लीडर बनाया गया था। बाकी घरवालों को इनमें से किसी एक टीम को जॉइन करना था। फरहाना और तान्या ने कुनिका की टीम जॉइन की, जबकि मृदुल तिवारी और प्रणित मोरे गौरव की टीम में शामिल हुए। वहीं, मालती चहर और अशनूर कौर ने शहबाज का साथ दिया।
पहले राउंड में गौरव खन्ना की टीम विजेता रही, जबकि दूसरे राउंड में जीत कुनिका की टीम के हिस्से आई। लेकिन इस पूरे टास्क का असली हाइलाइट बना अमाल-तान्या का विवाद, जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं।






