
तान्या मित्तल, नीलम गिरी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Tanya Mittal Love Affair: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इन दिनों जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है। हर दिन घर के अंदर नई कहानियां और खुलासे सामने आ रहे हैं। शो की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कुछ अलग है। दरअसल, तान्या के बारे में उनकी करीबी दोस्त नीलम गिरी ने ऐसा खुलासा कर दिया है, जिसने पूरे घर का माहौल बदल दिया है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में नीलम गिरी और कुनिका सदानंद को आपस में बात करते हुए देखा गया है। बातचीत के दौरान कुनिका ने नीलम से मजाकिया अंदाज में पूछा कि “गुंटुआ कौन है?” इस पर नीलम ने उनके कान में फुसफुसाते हुए कहा कि तान्या को एक शादीशुदा आदमी से प्यार है। यह सुनकर कुनिका दंग रह गईं।
बात यहीं खत्म नहीं हुई। जब तान्या कमरे में आईं तो नीलम ने हंसते हुए कहा, “तेरे ही बारे में गॉसिप कर रही थी।” इसके बाद से सोशल मीडिया पर फैंस के बीच चर्चा शुरू हो गई कि आखिर ये “गुंटुआ” कौन है? कई लोगों का मानना है कि तान्या ने अपने कथित बॉयफ्रेंड को यही नाम दिया है।
इससे पहले भी तान्या मित्तल के रिश्ते को लेकर खबरें सामने आ चुकी हैं। कहा जा रहा था कि उनका नाम बलराज सिंह से जुड़ा था। हालांकि तान्या ने कभी अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ नहीं कहा, लेकिन बलराज ने सार्वजनिक रूप से तान्या पर फेक और झूठी छवि दिखाने के आरोप लगाए थे। उन्होंने यहां तक कहा था कि तान्या शो में खुद को “पीड़ित” दिखाने की कोशिश करती हैं।
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड के ‘शतकवीर’: 500 से 1000 फिल्में करने वाले दिग्गज कलाकार जिन्होंने इंडस्ट्री पर किया राज
इस नए खुलासे के बाद दर्शकों में उत्सुकता बढ़ गई है कि क्या वाकई तान्या किसी शादीशुदा व्यक्ति से प्यार करती हैं या यह सिर्फ शो की टीआरपी बढ़ाने का नया ड्रामा है। सोशल मीडिया पर “तान्या मित्तल लव सीक्रेट” ट्रेंड कर रहा है, और फैंस बेसब्री से इस रहस्य के खुलने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, बिग बॉस 19 में जहां एक तरफ दोस्ती और दुश्मनी के रंग दिख रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अब प्यार के तड़के ने शो को और मसालेदार बना दिया है। आने वाले एपिसोड में इस खुलासे का असर तान्या की गेम पर कैसे पड़ता है, यह देखना दिलचस्प होगा।






