
बिग बॉस 19 विनर रेस: क्या अमल मलिक जीतेंगे ट्रॉफी? प्रेस कॉन्फ्रेंस की सिटिंग अरेंजमेंट को लेकर हो रही है भविष्यवाणी
Bigg Boss 19 Winner Totka: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अपने अंतिम चरण में है, और 7 दिसंबर को ग्रैंड फिनाले में शो को उसका विनर मिल जाएगा। हालाँकि, इस बार विनर को लेकर एक अजीबोगरीब ‘टोटका’ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स गायक अमाल मलिक को विजेता घोषित कर रहे हैं।
इस मजेदार टोटके का आधार बिग बॉस शो के बीते तीन सफल सीजन्स के विनर्स पर सटीक बैठ चुका है।
Same seat. Same stage. Par @AmaalMallik ke chehre par iss baar winner wali chamak.#AmaalMallik #Amaalians#BiggBoss||#BiggBoss19|| #BB19 pic.twitter.com/pJMLsN4wxm — SAHIL CHOUDHARY (@CHOUDHARY_0022) December 2, 2025
सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें पिछले तीन पॉपुलर सीजन्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की तस्वीरें दिखाई गई हैं, और उनकी तुलना ‘बिग बॉस 19’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस के सिटिंग अरेंजमेंट से की गई है।
यूजर का दावा: एक यूजर ने दावा किया है कि जिस कुर्सी पर और जिस तरफ सिद्धार्थ शुक्ला (BB13), मुनव्वर फारूकी (BB17) और एमसी स्टैन (BB16) बैठे थे, उसी पर अमाल मलिक भी बैठे नजर आए।
भविष्यवाणी: चूंकि ये तीनों अपने-अपने सीजन के विनर रहे थे, इसलिए यूजर्स अब यह भविष्यवाणी कर रहे हैं कि अमाल मलिक भी इस शो को जीतेंगे।
अमाल मलिक के फैंस इस टोटके को देखकर उत्साहित हैं और दुआ कर रहे हैं कि यह सच साबित हो, वहीं अन्य कंटेस्टेंट के फैंस इस पर सवाल उठा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- ‘देवी को भूत बताना पड़ा महंगा’, रणवीर सिंह के खिलाफ FIR, मांगनी पड़ी माफी
‘बिग बॉस 19‘ में फिलहाल 6 कंटेस्टेंट बचे हैं, जिसमें से एक का मिड-वीक एविक्शन होना है, जिसके बाद शो को उसके टॉप-5 फाइनलिस्ट मिल जाएंगे।
पहले फाइनलिस्ट: गौरव खन्ना पहले ही टिकट-टू-फिनाले जीतकर फाइनल में जगह बना चुके हैं।
नॉमिनेटेड: बाकी बचे फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, मालती चाहर और प्रणित मोरे मिड-वीक एविक्शन के लिए नॉमिनेटेड हैं।
वर्तमान रैंकिंग: 14वें हफ्ते की रैंकिंग में मालती चाहर सबसे नीचे हैं, इसलिए सबसे ज्यादा संभावना है कि मिड-वीक एविक्शन में उनका पत्ता कट सकता है।
अब देखना यह होगा कि क्या यह टोटका सच साबित होता है या फिर 7 दिसंबर को कोई और कंटेस्टेंट ट्रॉफी अपने नाम करता है।






