
'देवी को भूत बताना पड़ा महंगा': 'कांतारा चैप्टर 1' विवाद पर रणवीर सिंह के खिलाफ FIR, विवाद बढ़ने पर मांगी माफी
Ranveer Singh Apology Chamunda Devi Controversy: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में दिए गए एक बयान को लेकर बड़े विवाद में फंस गए हैं। रणवीर ने ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ के एक बेहद महत्वपूर्ण सीन का जिक्र करते हुए, उसमें ऋषभ द्वारा निभाए गए किरदार के अंदर आने वाली ‘चामुंडा देवी’ को ‘फीमेल घोस्ट’ (महिला भूत) कह दिया था। देवी को ‘भूत’ कहने और ऋषभ की एक्टिंग की नकल उतारने पर रणवीर की चौतरफा आलोचना हुई, जिसके बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी है।
रणवीर सिंह के इस बयान को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि हिंदू जनजागृति समिति (HJS) ने उनके खिलाफ आधिकारिक शिकायत भी दर्ज कराई। एचजेएस ने आरोप लगाया कि रणवीर ने चामुंडादेवी और कोटिटुलु समुदाय द्वारा पूजनीय चामुंडी दैव का अपमान किया है। संगठन ने अभिनेता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की थी।
ये भी पढ़ें- पवन सिंह का नया धमाका सॉन्ग रिलीज, पिस्टल और सिगरेट के स्वैग ने उड़ाए फैंस के होश
सोशल मीडिया पर विवाद बढ़ने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के आरोपों के बाद, बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम स्टेटस पर एक पोस्ट लिखकर माफी मांग ली है और अपनी स्थिति स्पष्ट की है।
माफी में दी सफाई: रणवीर सिंह ने लिखा, “मेरा इरादा फिल्म में ऋषभ (शेट्टी) की जबरदस्त परफॉर्मेंस को हाइलाइट करना था। हर एक्टर को पता है कि उस सीन को जिस तरह से उन्होंने किया, उसे करने में कितना समय लगेगा, जिसके लिए मैं उनकी बहुत तारीफ करता हूँ।”
भावनाओं को ठेस पर जताया खेद: उन्होंने आगे कहा, “मैंने हमेशा अपने देश की हर संस्कृति, परंपरा और विश्वास का बहुत सम्मान किया है। अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचाई है, तो मैं दिल से माफी माँगता हूँ।”
रणवीर सिंह का यह बयान साफ करता है कि उनका इरादा केवल कला की तारीफ करना था, लेकिन उन्होंने जिस शब्द का इस्तेमाल किया, उससे उनकी आलोचना हुई। उनके माफी मांगने के बाद उम्मीद है कि यह विवाद शांत हो जाएगा।






