कॉमेडियन भारती सिंह (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Bharti Singh And Harsh Limbachiyaa Son: कॉमेडी क्वीन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया की खुशियां इन दिनों सातवें आसमान पर हैं। हाल ही में दूसरी बार पैरेंट्स बने इस कपल ने अपने छोटे बेटे का घर में बेहद खास अंदाज में स्वागत किया। भारती ने 19 दिसंबर 2025 को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया था, जिसे वह प्यार से ‘काजू’ कहकर बुलाती हैं।
जब भारती अपने नन्हे राजकुमार के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचीं, तो पूरे घर में जश्न का माहौल देखने को मिला। घर को खूबसूरती से सजाया गया था और परिवार के सभी सदस्य बेबी के स्वागत के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। भारती की मां ने बेटी और नन्हे काजू की आरती उतारी और पूरे घर में शुभ माहौल बना दिया।
इस खास मौके के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिन्हें खुद भारती ने अपने व्लॉग में शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि भारती की मां ने न सिर्फ काजू, बल्कि बड़े बेटे गोला उर्फ लक्ष का भी प्यार से स्वागत किया और सभी का मुंह मीठा करवाया।
गृह प्रवेश के बाद काजू की छठी पूजा भी पूरे रीति-रिवाज के साथ की गई। भारती सिंह की मां ने बताया कि छठी माता बच्चे की किस्मत लिखती हैं। इस दौरान बड़े भाई गोला ने भी छोटे भाई के स्वागत में बड़ा सा केक काटा। भारती काजू को गोद में लिए नजर आईं, वहीं हर्ष भी इस खास पल का हिस्सा बने।
एक अन्य वीडियो में भारती की सास अपने दूसरे पोते काजू की आरती उतारती दिखीं। उन्होंने नन्हे बच्चे को ढेरों दुआएं दीं और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। भारती और हर्ष ने व्लॉग में काजू की झलक जरूर दिखाई, लेकिन उसका चेहरा फिलहाल छुपाकर रखा।
ये भी पढ़ें- Dhurandhar Review: रणवीर सिंह की धुरंधर पर फिदा हुईं शोभिता धुलिपाला, फिल्म की जमकर की तारीफ
गौरतलब है कि भारती सिंह शादी के करीब पांच साल बाद पहली बार मां बनी थीं। हालांकि उनकी इच्छा बेटी की थी और उन्होंने गणेश चतुर्थी पर इसके लिए मन्नत भी मांगी थी। भारती और हर्ष ने 6 अक्टूबर 2025 को दूसरी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी फैंस के साथ साझा की थी। अब दूसरे बेटे के आगमन से उनका परिवार और भी पूरा हो गया है।